10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास बहल पर भड़कीं तनुश्री दत्‍ता, रितिक रोशन से कहा- स्‍टैंड लें

रितिक रोशन की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्‍म को कई विवादों को सामना करना पड़ा. खासकर तब जब फिल्म के डायरेक्‍टर विकास बहल पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगे. #MeToo अभियान के तहत बहल की पूर्व सहकर्मी ने उनपर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि […]

रितिक रोशन की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. फिल्‍म को कई विवादों को सामना करना पड़ा. खासकर तब जब फिल्म के डायरेक्‍टर विकास बहल पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगे. #MeToo अभियान के तहत बहल की पूर्व सहकर्मी ने उनपर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में उन्‍हें क्लीन चिट मिल गई है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपनी आंतरिक जांच में विकास बहल आरोप मुक्त कर दिया है. हालांकि तनुश्री दत्‍ता इस बात से भड़क गई है.

विकास बहल को आरोप मुक्त कर देने के बाद फिल्म ‘सुपर 30’ के पोस्टर पर क्रेडिट भी वापस दे दिया गया. भारत में #MeToo की शुरुआत करनेवाली अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने रितिक रोशन को इस मामले में स्‍टैंड लेने को कहा है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, तनुश्री दत्‍ता ने कमिटी पर गुस्‍सा निकालते हुए कहा,’ घोर कलयुग है! कौन है यह रिलायंस कमिटी ? इसके सदस्‍य कौन हैं ? रिलायंस कमिटी ने विकास बहल को क्‍लीन चिट दे दी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है. जब तक कानून किसी को क्‍लीन चिट नहीं दे देता तब तक वह गुनाहगार ही माना जायेगा. सब ढोगीं हैं.’

अभिनेत्री ने ‘सुपर 30′ की एक्‍ट्रेस रितिक रोशन से गुजारिश की है कि वह इस मामले में स्‍टैंड लें. तनुश्री दत्‍ता ने कहा,’ बॉलीवुड सितारों को एकजुट होने की जरूरत है क्‍योंकि जनता उन्‍हें अपना आइडल मानती हैं. रितिक को इसके खिलाफ कुछ एक्‍शन लेना चाहिये. मुझे लगा था वह अलग हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel