अजय देवगन के पिता और जानेमाने स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन का 27 मई को निधन हो गया था. इस खबर ने बॉलीवुड के तमाम सितारों को गमगीन कर दिया. इस दौरान कई फिल्मीं सितारे अजय देवगन के घर पर पहुंचे थे. देवगन परिवार इस सदमे से उबर नहीं पाया है. वहीं वीरू देवगन की बहू और अभिनेत्री काजोल को अपने ससुर की कमी खल रही है. अब काजोल ने वीरू देवगन के साथ अपनी एक तसवीर शेयर की है. इस तसवीर के साथ उन्होंन एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.
काजोल ने लिखा,’ अच्छे दिनों के दौरान की तसवीर. इस दिन उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला था. मगर यह साबित करने के लिए जिंदगीभर लग गया. उन्होंने एक अच्छा जीवन जीया. RIP and Love.’
बता दें कि वीरू देवगन के अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान, सनी देओल, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, बोनी कपूर, संजय कपूर, सलीम खान, अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे कई सितारे पहुंचे थे.
वीरू ने 80 से अधिक फिल्मों में काम किया. साथ ही दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना और जीतेंद्र जैसे अभिनेताओं के लिए स्टंट किया.
गौरतलब है कि वीरू देवगन को दिलवाले (1994), हिम्मतवाला (1983), शहंशाह (1998), फूल और कांटे (1991) जैसी कई फिल्मों में उनके योगदान को लेकर आज भी याद किया जाता है. उन्होंने 80 की कई सुपरहिट फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफ किये थे. उन्होंने फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ (1999) को डायरेक्ट भी किया था.