13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की इस क्‍वालिटी को अपनाना चाहती हैं कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में कुमुद का किरदार निभा रही कटरीना इस रोल को बहुत सशक्त करार देती हैं. उन्हें खुशी है कि फिल्मकार अब उन्हें चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए चुन रहे हैं. कटरीना की ‘भारत’ पांच जून को रिलीज होने वाली है. पेश है कटरीना […]

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में कुमुद का किरदार निभा रही कटरीना इस रोल को बहुत सशक्त करार देती हैं. उन्हें खुशी है कि फिल्मकार अब उन्हें चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए चुन रहे हैं. कटरीना की ‘भारत’ पांच जून को रिलीज होने वाली है. पेश है कटरीना की उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

फिल्म ‘भारत’ का ये रोल पहले प्रियंका को ऑफर हुआ था, लेकिन निर्देशक जब इस फिल्म को लिख रहे थे तो उनकी जेहन में आप थीं.

सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि कौन पहली च्वाइस था. ‘टाइगर जिंदा है’ के दौरान ही इस फिल्म के बारे में अली ने बात की थी और इस बात को हम दोनों ही समझ रहे थे कि सलमान के साथ फिल्म मतलब साफ है कि वे किसी नयी एक्ट्रेस को लेंगे. मुझे बार-बार रिपीट तो नहीं कर सकते हैं. प्रियंका अपनी वजहों से इस फिल्म को नहीं कर पायीं. उसके बाद क्या हुआ, हम सभी को पता है. मुझे लगता है कि ये फिल्म मेरी किस्मत में थी. मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी ही पढ़ी, मुझे बहुत पसंद आ गयी. मैंने अली को कहा भी कि ये उनकी अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म होगी.

फर्स्ट या सेकेंड च्वॉइस किसी फिल्म की होने पर क्या फर्क पड़ता है?

बिल्कुल भी नहीं, पड़ना भी नहीं चाहिए. यही वजह है कि जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आप ये फिल्म कर रही हैं. क्या ये फिल्म आपको आॅफर हुई थी तो मैं इसका जवाब नहीं देती हूं क्योंकि जो फिल्म कर रहा है. ये फिल्म उसकी होती है. किसको आॅफर हुई थी करीना, प्रियंका या मुझे ये बात बेमानी है.

आपके लिए एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉक्स ऑफिस सफलता, तारीफें या अवार्ड सबसे ज्यादा क्या मायने रखती हैं?

मेरे लिए सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर सफलता मायने रखती है क्योंकि यह दर्शकों का फैसला होता है. टिकट खिड़की में सफलता का मतलब है कि दर्शक आपकी फिल्म को रिस्पांस कर रही है. आप दर्शकों के लिए फिल्म बनाते हैं. रिव्यू और एवार्ड के लिए नहीं. रिव्यू और अवार्ड तो बोनस होते है.

फिल्म ‘भारत’ में आप बहुत अच्छी हिंदी बोल लेती हैं?

मैंने बहुत ही मेहनत की है. अच्छा लगता है कि जब आपकी मेहनत नोटिस होती है. वैसे मैंने हमेशा इस बात को अपनाया है कि इंग्लिश मेरी पहली भाषा है. बहुत सारी हॉलीवुड की अभिनेत्रियां हैं जो अंग्रेजी में फिल्म करती हैं, लेकिन स्पैनिश उनकी पहली भाषा है. उनके संवाद में भी एकदम थोड़ा सा वह स्पैनिश लहजा आ ही जाता है. हां हिंदी भाषा को मैं अच्छे से समझने लगी हूं.

सलमान के साथ आपने कई फिल्में की हैं, उनकी क्या क्वालिटी आप अपने अंदर लाना चाहेंगी?

सलमान की सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि वे बहुत ही निडर हैं. मुझे लगता है कि ये क्वालिटी सभी को उनसे लेनी चाहिए. प्रेस उनके बारे में जो भी निगेटिव आर्टिकल लिखे या बोले, उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. वे परेशान नहीं होते हैं. हम अपनी आलोचना को सुनें, लेकिन उसका हम पर असर न होने दें. मैं अब वैसी हो रही हूं. पहले मैं बहुत हाइपर हो जाती थी.

आप मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हैं? क्या पर्दे पर आप बदसूरत दिखने को तैयार हैं.

मैं परदे पर बुरी दिखने की परिभाषा को अब तक समझ नहीं पायी हूं. मैंने अपनी बहुत सारी फिल्मों में बिना मेकअप के काम किया है. जहां तक दाग धब्बे या निशान की बात है तो हर निशान खूबसूरत होते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि आप बदसूरत नहीं बन सकते हैं. मैं ओवरसीज की फिल्में बहुत देखती हूं. एक एक्ट्रेस हैं शार्लीज थेरॉन उन्हें फिल्म ‘मोंस्टर’ के लिए आॅस्कर मिला है. वे अपने करियर में ज्यादातर ग्लैमरस रोल के लिए जानी जाती हैं. रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ज्यादा करती हैं. मुझे लुक से ज्यादा किरदार के लेयर्स पसंद आते हैं.

पीटी ऊषा की बायोपिक आपको ऑफर हुई है. क्या यह सच है?

हां! एक दो मीटिंग्स हुई है, लेकिन अभी तक मैंने कुछ साइन नहीं किया है. मैं सिर्फ बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनना नहीं चाहती हूं. मेरे लिए कहानी सबसे ज्यादा मायने रखती है. ये हमेशा मेंटेन रखूंगी.

कोई चैरिटी वर्क जिससे आप भविष्य में जुड़ना चाहेंगी?

जैसा की सभी को पता है मेरी मां का एक एनजीओ है. मैं उसे और आगे बढ़ाना चाहूंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को फायदा पहुंचे. लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी हैं ताकि वे शिक्षा के महत्व को समझें और आत्मनिर्भर बनें. इसके अलावा मैं एक और चैरिटी वर्क पर फिलहाल काम कर रही हूं. जो मेरे दिल के बहुत करीब है. ये इंडस्ट्री से भी जुड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें