सलमान खान की आनेवाली फिल्म भारत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म पोस्टर और ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म के गाने भी लोगों को लुभा रहे हैं. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में बिना कोई कट किये पास कर दिया है. लेकिन फिल्म से जुड़ी एक नयी जानकारी सामने आ रही है जो फिल्म की रिलीज पर रोड़ा बन सकती है.
‘भारत’ फिल्म को रिलीज होने में एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है. इस बीच फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने फिल्म का नाम बदलने की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म से लोगों की भावनाएं आहत होती है.
एक और रिपोर्ट की मानें तो याचिकाकर्ता यह भी चाहजा है कि फिल्म में उस डायलॉग को हटा दिया जाये जिसमें सलमान खान खुद के नाम की तुलना देश से करते हैं. यह डायलॉग फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि इससे भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
गौरतलब है कि इनदिनों सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान के कई रंग देखने को मिलेंगे. उन्होंने एक युवा से लेकर एक बूढ़े का किरदार भी निभाया है. फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं.

