30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऐसे किरदार करना चाहती हैं कैटरीना कैफ

बॉक्स ऑफिस पर सफलता और अच्छे विषय आधारित फिल्मों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही कैटरीना कैफ का मानना है कि बड़े फिल्मकारों को दृढ़ चरित्र वाली महिलाओं पर आधारित फिल्में बनानी चाहिए. कैटरीना का कहना है कि वह अपने करियर के ऐसे मुकाम पर पहुंच गईं हैं जहां ग्लैमरस किरदारों से अधिक […]

बॉक्स ऑफिस पर सफलता और अच्छे विषय आधारित फिल्मों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही कैटरीना कैफ का मानना है कि बड़े फिल्मकारों को दृढ़ चरित्र वाली महिलाओं पर आधारित फिल्में बनानी चाहिए. कैटरीना का कहना है कि वह अपने करियर के ऐसे मुकाम पर पहुंच गईं हैं जहां ग्लैमरस किरदारों से अधिक उन्हें चुनौतीपूर्ण किरदार आकर्षित करते हैं.

कैटरीना कैफ (35) ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘ एक अभिनेता के तौर पर और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए, मुझे सीखना होगा तथा अलग-अलग किरदार करने होंगे और प्रयोग करना होगा. मुझे ऐसे किरदार करने होंगे जो मुझे चुनौतीपूर्ण लगे. इसलिए मुझे ऐसे निर्देशकों के साथ काम करना होगा जो मेरे उन पहलुओं को उभार सके, यह मैं बड़े पर्दे पर देखना चाहती हूं.’

उन्होंने कहा, ‘ यह सही संतुलन बनाने का मामला है. जिस साल मैंने फिल्म ‘राजनीति’ की थी, उस साल मैंने ग्लैमरस फिल्म ‘तीसमार खान’ भी की थी.” अदाकारा ने कहा, ‘ हमें चाहिए कि बड़े कमर्शियल फिल्मकार महिला केन्द्रित फिल्में बनाए. मैं चाहती हूं ऐसा हो. मैंने जोया अख्तर और दूसरे दोस्तों को यह कहा है. मैं ऐसा होता देखना चाहती हूं.”

कैटरीना की आने वाली फिल्म ‘भारत’ है. इसमें पहले प्रियंका चोपड़ा उनका किरदार निभाने वाली थी लेकिन अदाकार ने अपनी शादी के चलते यह फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद यह किरदार कैटरीना की झोली में आया. ‘भारत’ एक कालखंड पर आधारित फिल्म है. इसमें सलमान खान भारत का किरदार निभा रहे हैं.

कैटरीना ने फिल्म मिलने पर कहा, ‘यह फिल्म अचानक ही मुझे मिली. मैं ट्रेडमिल पर थी और मुझे अली (फिल्म के निर्देशक) का फोन आया. मैंने कहा, क्या तुम मजाक रह रहे हो? क्योंकि वह कुछ दिनों में ही फिल्म की शूटिंग के लिए निकलने वाले थे. अली ने कहा कि कुछ कारणों के चलते बदलाव किए गए हैं. उन्होंने मुझे पटकथा भेजी और मुझे वह काफी पसंद आई. मुझे लगा कि फिल्म में मेरे लिए काफी कुछ है. यह बेहतरीन अनुभव रहा.” फिल्म ईद पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें