सलमान खान का अंदाज ही निराला है. उनके स्टाइल सेंस को लेकर कोई उनका मुकाबला नहीं कर सकता. अक्सर अपने फिल्मों में देखा होगा कि सलमान शर्ट उतार देते हैं और सिनेमाघरों में सीटीयां बज उठती हैं. लेकिन अब उनकी एक तसवीर सामने है जिसमें एक शादी समारोह में दबंग खान बिना टीशर्ट के नजर आ रहे हैं. इस तसवीर को अभिनेत्री बीना काक ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट से शेयर की है. बीना काक की बेटी की शादी में सलमान सिर्फ गंजी में नजर आ रहे हैं.
करीब नौ साल पहले हुई बीना काक की बेटी की शादी में सलमान खान सफेद रंग की गंजी और जींस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सनग्लासेस और एक कैप भी लगा रखी है और अपने चिर-परिचित दबंग अंदाज में दिख रहे हैं.
हालांकि बाद में सलमान खान ने शर्ट और पैंट पहन लिया था. यह तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और सलमान का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. लोग इस तसवीर पर ‘लव यू सलमान भाई’ कमेंट कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सलमान खान अभिनेत्री बीना काक के साथ ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मो में काम किया है. ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में बीना ने सलमान की मां का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘भारत’ इसी र्इद पर 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.