मुंबई : अभिनेत्री सोनी राजदान एक कलाकार के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए जद्दोजहद करती रही हैं. फिल्मनिर्माता महेश भट्ट की पत्नी और सुपरस्टार आलिया भट्ट की मां के बजाय एक अदाकारा के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए उनका संघर्ष जारी है. अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत ‘36 चौरंगीलेन’ से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘मंडी’ और ‘सारांश’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. 1986 में उन्होंने महेश भट्ट से शादी कर ली. राजदान का कहना है कि अपनी खुद की पहचान के लिए उनका संघर्ष जारी है.
उन्होंने कहा, ‘ मैं हमेशा महेश भट्ट की पत्नी के रूप में जानी जाती रही हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि ‘मैं एक कलाकार हूं’. यह संघर्ष हमेशा मेरे साथ रहा है. मैं चाहती हूं कि मैं जो हूं, उसके लिए जानी जाऊं.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं खुश हूं कि लोग मुझे महेश भट्ट की पत्नी या आलिया भट्ट की मां के रूप में जानते हैं. लेकिन मैं एक इंसान भी हूं, जिसकी अपनी जिंदगी है जिसने काफी संघर्ष किया है.’ एक इंटरव्यू में 62 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि वह जब भी सेट पर जाती हैं उन्हें खुशी होती है. राजदान की अंतिम लोकप्रिय फिल्म ‘राजी’ है. इस फिल्म में उन्होंने पर्दे पर आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म के बाद अभिनेत्री काम मिलने को लेकर आशान्वित थीं लेकिन उनका कहना है कि ऐसा हुआ नहीं.
वह बताती हैं ‘मैं अब भी काम के इंतजार में रहती हूं.’ अभिनेत्री की फिल्म ‘योर्स ट्रूली’ का प्रसारण ऑनलाइन वीडियो प्रसारक वेबसाइट ‘जी5′ पर हो रहा है. यह फिल्म ऐनी जैदी की लघु कहानी ‘द वन दैट वाज अनाउन्सड’ पर आधारित है. यह फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी है जो सेवानिवृति के कगार पर है और वह सोच रही है कि बाद में वह सबसे ज्यादा रेलवे उद्घोषक की आवाज को याद करेगी. यह फिल्म अकेलापन और प्रेम के बारे में है.