बिजनौर : फिल्म अभिनेता सलमान खान के फर्जी कार्यक्रम का प्रचार कर ऑनलाइन टिकट बेचे जाने के मामले में पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. एसपी संजीव त्यागी ने यह जानकारी दी.
त्यागी ने बताया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान और अन्य के नाम पर ‘बीइंग ह्यूमन’ की ओर से फर्जी कार्यक्रम के पोस्टर दीवारों पर लगाए जाने और ऑनलाइन टिकट बेचे जाने की सूचना पर शहर कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया था.
पुलिस ने इस मामले में शनिवार को मंडावर चौराहे से हेमंत और रविन्द्र को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि इस मामले का मास्टरमांइड अभिषेक अभी फरार है.