अर्जुन कपूर ने गुरुवार को अपनी आनेवाली फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ का ट्रेलर जारी किया. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पांच लोगों की टीम ओसामा बिन लादेन जैसे खतरनाक आतंकी को अपनी गिरफ्त में लेते हैं. इस मौके पर उन्होंने देश की सुरक्षा के मुद्दों पर भी बात की. अर्जुन कपूर और निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र के पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धी है.
निर्देशक गुप्ता ने कहा, ‘देश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धी है. देश इस व्यक्ति को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने में लगा था. आखिरकार यह मुमकिन हो गया और यह देश के लिए बड़ी जीत है. मुझे उम्मीद है कि यह व्यक्ति जो कई लोगों की हत्याओं का दोषी है उसे जल्द न्याय के दायरे में लाया जाएगा.’
अर्जुन ने निर्देशक के बयान से सहमति जताते हुए कहा, ‘ संयुक्त राष्ट्र आखिरकार मान गया कि वह खतरा है. यह समय की बात है…की कब किसे सद्बुद्धि आए. हमने देखा कि कैसे पिछले कई वर्षों से सरकार इसे एक खतरा घोषित कराने के लिए काम कर रही थी. मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई की जाएगी और हम मारे गए सभी निर्दोष लोगों को न्याय दिला पाएंगे.’
संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने पाकिस्तान से संचालित होने वाले संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था. फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर दोनों ने यह बयान दिया.