कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज के समय ही आलिया भट्ट को लेकर विवादित बयान दे रही हैं. पिछले दिनों कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘गली ब्वॉय’ में आलिया की एक्टिंग औसत थी. उन्होंने एक मुंहफट लड़की का किरदार निभाया था. उन्होंने यह भी कहा कि आलिया से उनकी एक्टिंग की तुलना कर बेहज्जती न करें. इसपर आलिया ने जवाब देते हुए कहा था कि आगे काफी मेहनत करेंगी ताकि कंगना को उनसे कोई शिकायत ने हो. अब इस मामले में कंगना की बहन रंगोली चंदेल इंट्री कर ली है.
देखें वीडियो-
रंगोली ने वेबसाइट लिंक शेयर करते हुए आलिया की मां सोनी राजदान पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा,’ ये नॉन इंडियंस जो यहां रह रहे हैं, लोगों को बेइज्जत कर रहे हैं. असहिष्णुता को लेकर झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. अब इनका एंजेडा सोचने का समय आ गया है.’
सोनी राजदान ने रंगोली की ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ महेश भट्ट ने उन्हें ब्रेक दिया… वह उनकी पत्नी और बेटी पर निशाना साध रही हैं. बेटी पर बार-बार. नफरत और बेइज्जती के अलावा बचा क्या है ? एजेंडा? उनका एजेंडा क्या है…?’ अब सोनी राजदान को जवाब देते हुए रंगोली ने महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1118177015394213888?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने लिखा,’ डियर सोनी जी, महेश भट्ट ने कभी कंगना को ब्रेक नहीं दिया. अनुराग बसु ने दिया. महेश भट्ट सिर्फ अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर रहे थे. ‘वो लम्हें’ के बाद कंगना ने उनकी फिल्म ‘धोखा’ में काम करने से मना कर दिया था तो वह इतना गुस्सा हो गये थे कि वे उसपर अपने ऑफिस में ही चिल्ला दिये थे.’
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1118177434421960707?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Rangoli_A/status/1118177614462472197?ref_src=twsrc%5Etfw
कंगना ने बहन रंगोली ने आगे लिखा,’ जब कंगना थियेटर में वो लम्हें के प्रीव्यू में गई थी, तो उन्होंने उसपर चप्पल फेंकी थी. वो पूरी रात सो नहीं पाई थी. उस वक्त वो सिर्फ 19 साल की थी.’ रंगोली ने महेश भट्ट पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कंगना को अपनी फिल्म नहीं देखने दी थी.