17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय देवगन ने ट्रोलर्स को जमकर सुनाई खरी-खोटी, बेटी न्‍यासा की ड्रेस पर किये थे कमेंट्स…

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्‍यासा अक्‍सर अपने लुक्‍स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों न्‍यासा एयरपोर्ट पर स्‍पॉट की गईं थीं और पैपराजी ने उनके फोटो क्लिक किये. लेकिन जैसे ही न्‍यासा की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी लोगों ने उनके कपड़ों पर सवाल उठाने शुरू कर दिये. […]

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्‍यासा अक्‍सर अपने लुक्‍स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों न्‍यासा एयरपोर्ट पर स्‍पॉट की गईं थीं और पैपराजी ने उनके फोटो क्लिक किये. लेकिन जैसे ही न्‍यासा की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी लोगों ने उनके कपड़ों पर सवाल उठाने शुरू कर दिये. यूजर्स ने जमकर उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और भद्दे कमेंट्स कर डाले. 14 वर्षीया न्‍यासा एयरपोर्ट पर ब्लू कलर के लॉन्ग स्वैटशर्ट में नजर आई थीं. अब अजय देवगन ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

अजय देवगन ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया कि, इस घटना से न सिर्फ न्‍यासा बल्कि पूरा परिवार आहत है. इस घटना के बारे में बात करते हुए भी अजय देवगन काफी परेशान नजर आये.

उन्‍होंने कहा, ‘वो सिर्फ 14 साल की है और मुझे लगता है कि लोग इस बात को भूल जाते हैं और ऐसी बकवास बातें करते हैं. न्‍यासा ने लॉन्‍ग शर्ट पहनी थी और शॉर्ट्स भी पहनी थी. शर्ट की लंबाई की वजह से उसकी शॉर्ट्स दिखाई नहीं दे रही थे, बस इस बात को लेकर से बच्‍ची को ट्रोल किया जाने लगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे नहीं पता कि ये किस तरह के लोग हैं और इनकी वजह से हम कीमत चुका रहे हैं. मैं पपराज़ी से अनुरोध करता हूं कि कम से कम बच्चों को अकेला छोड़ दें.’

‘दृश्‍यम’ एक्‍टर ने कहा,’ वे अपने माता-पिता के फेमस होने की कीमत क्यों चुका रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि कोई भी किड पैपराज़ी के साथ कंफर्टेबल है. उन्हें अपना स्पेस चाहिए. वे हमेशा बाहर जाने के लिए तैयार होकर नहीं निकल सकते. इसलिए जब ऐसी चीजें होती हैं तो बहुत दुख होता है.’

पिछले दिनों IANS को दिये एक इंटरव्‍यू में अजय देवगन ने कहा था,’ आप मुझे जज किजिये लेकिन मेरे बच्‍चों को नहीं. काजोल और मैं कलाकार है हमें जज किजिये. हमारी वजह से हमारे बच्‍चे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel