मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने पिछले दिनों ही अपनी नयी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू की है जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर है लेकिन शूटिंग के बीच में ही फिल्म विवादों से घिर गयी है. दरअसल , बीते दिन सेट से एक तस्वीर सामने आयी. इस तस्वीर में शिवलिंग के ऊपर कुछ लकड़ियां दिख रही थीं. यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जिसके बाद कुछ लोग सामने आये और ‘दबंग 3’ की पूरी टीम पर एक खास समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा डाला है.
डीएनए की रिपोर्ट की मानें तो, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने स्टेटमेंट में शिवलिंग का अपमान करने के कारण ‘दबंग 3’ की टीम पर एफआईआर दर्ज करने मांग की है. इस विवाद के बढ़ते ही खुद सलमान आये और मामले पर अपना पक्ष रखा. एक लोकल मीडिया को बयान जारी कर उन्होंने बताया कि उनके या उनकी टीम के द्वारा शिवलिंग का अपमान नहीं किया है.
सलमान खान के बयान के अनुसार शूटिंग के दौरान शिवलिंग को लकड़ियों से कवर किया था ताकि उसे किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने ऐसा शिवलिंग की सुरक्षा के लिए किया था. हमारा उद्देश्य किसी समुदाय की भावनाओं को हानि पहुंचाना नहीं था.
सलमान खान बयान जारी करके आश्वासन भी दिया है कि जब शूटिंग पूरी हो जाएगी, तब शिवलिंग से लकड़ियों के पट्टे हटाने का काम किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही ‘दबंग 3’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लेंगे और इसके बाद वे दूसरे शेड्यूल की शूटिंग पर निकल जाएंगे. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रभुदेवा कर रहे हैं जो इस साल दिसम्बर के महीने में रिलीज होगी.