19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर भाजपा के जवाब का इंतजार

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज को अनुमति देनी चाहिए या नहीं, इस पर फैसला लेने के पहले चुनाव आयोग भाजपा के जवाब का इंतजार कर रहा है. विपक्षी दलों ने चुनावी प्रक्रिया के बीच इस फिल्म का प्रदर्शन रोकने को लेकर याचिका दायर की है. फिल्म के खिलाफ विपक्ष […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज को अनुमति देनी चाहिए या नहीं, इस पर फैसला लेने के पहले चुनाव आयोग भाजपा के जवाब का इंतजार कर रहा है. विपक्षी दलों ने चुनावी प्रक्रिया के बीच इस फिल्म का प्रदर्शन रोकने को लेकर याचिका दायर की है.

फिल्म के खिलाफ विपक्ष की शिकायत पर फिल्म के निर्माता चुनाव आयोग के नोटिस पर अपना जवाब पहले ही भेज चुके हैं. यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार की रात कहा कि भाजपा महासचिव का जवाब मिलने के बाद निर्वाचन आयोग फैसला करेगा. चूंकि, चुनाव आयोग को की गयी शिकायत में भाजपा का उल्लेख किया गया है, इसलिए इसकी एक प्रति जवाब के लिए पार्टी को भेजी गयी है.

अधिकारी ने फिल्म को लेकर उच्चतम न्यायालय के दो फैसले का भी हवाला दिया.

एक व्यवस्था में उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को सुनिश्चित करने को कहा था कि ‘भोविष्योतर भूत’ फिल्म को बिना किसी अड़चन के प्रदर्शित होने दिया जाए. इस फिल्म में राज्य के मुख्यमंत्री की आलोचना की गयी थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि उस वक्त आचार संहिता लागू नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें