प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इनदिनों वे अपने पति निक जोनास के साथ विदेश में हैं. हाल ही में एम टीवी रोडीज़ के एक प्रतिभागी ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. खासतौर पर शो में जज की भूमिका निभा रहीं नेहा धूपिया ने उस प्रतिभागी की बात सुनने के बाद इस बारे में करीब से जानना चाहा. इनदिनों एम टीवी रोडीज के ऑडिशन चल रहे हैं. सारंग नामक प्रतिभागी ने अपने आवेदन पत्र में लिखा था कि वो प्रियंका चोपड़ा को मारना चाहते हैं.
नेहा धूपिया ने प्रतिभागी सारंग से सवाल पूछा कि, आखिर वह ऐसा क्यों करना चाहते हैं. सारंग ने आपीबीती सुनाते हुए कहा,’ मैं बतौर बैकअप डांसर काम कर चुका हूं. लेकिन उनके साथ काम करने का एक्सपीरीयंस काफी गंदा था.’
उन्होंने आगे कहा,’ एक स्टेज परफॉरमेंस के दिन मुझे और मेरी पूरी टीम को प्रियंका चोपड़ा ने बहुत परेशान किया था. लंबे समय तक रिहर्सल करने के बाद वह अचानक आ गईं थीं और उन्होंने आखिरी समय में डांस के स्टेप्स बदलवा दिये. इसके बाद भी उन्होंने काफी कुछ अपनी डिमांड के हिसाब से बदल दिया था.’
प्रतिभागी ने यह भी बताया कि, उन्हें और उनकी पूरी टीम को दूसरे दिन सुबह छह बजे तक काम करना पड़ा था और फिर उनकी टीम ने बिना किसी लंच ब्रेक के पूरा काम किया था. सारंग ने यह भी बताया कि, प्रियंका चोपड़ा रिहर्सल रूम में जब भी आती थीं तो उनका ऐसा बर्ताव होता था जैसे बैक डांसर कोई मायने नहीं रखते.