मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी लग्जरी रोल्स रॉयस कार को बेच दिया है. इस कार की बात करें तो इसे डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें गिफ्ट किया था. इस गिफ्ट के पीछे की कहानी यह थी कि विधु विनोद चोपड़ा, अमिताभ बच्चन की फिल्म एकलव्य में परफॉर्मेंस देखकर खुश हो गये थे और उन्हें बिग बी को कार गिफ्ट कर दी थी.
फिल्म के बारे में आपको बताते चलें कि विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर एकलव्य का जादू नहीं चला था. लेकिन फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.
बिग बी के अलावा फिल्म में सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, संजय दत्त, विद्या बालन, राइमा सेन, जैकी श्रॉफ, जिमी शेरगिल, बोमन ईरानी ने भी अहम किरदार निभाये थे. अमिताभ की रोल्स रॉयस की कीमत तकरीबन 3.5 करोड़ बतायी जा रही है. हालांकि अमिताभ की कार कितने करोड़ में बिकी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. यह अमिताभ की लग्जरी कारों में से एक है.
अमिताभ की लग्जरी कार की लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें Mercedez S-Class, Range Rover, a Bentley GT और Lexus SUV शामिल हैं.