9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्खता के दम पर ही बॉलीवुड में लंबी पारी खेल सकते हैं : इमरान हाशमी

मुंबई : बॉलीवुड में कभी सीरीयल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी अब शंघाई, घनचक्‍कर, और वाए चीट इंडिया और ए‍क भी डायन जैसी फिल्‍मों से अपनी इमेज बदल चुके हैं. उन्‍हें लगमा है कि मूर्खता के दम पर लंबे समय तक बॉलीवुड में टिका जा सकता है. इमरान हाशमी ने कहा कि, मूर्खों […]

मुंबई : बॉलीवुड में कभी सीरीयल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी अब शंघाई, घनचक्‍कर, और वाए चीट इंडिया और ए‍क भी डायन जैसी फिल्‍मों से अपनी इमेज बदल चुके हैं. उन्‍हें लगमा है कि मूर्खता के दम पर लंबे समय तक बॉलीवुड में टिका जा सकता है.

इमरान हाशमी ने कहा कि, मूर्खों से भरे बॉलीवुड में कुछ ही निर्माता हैं जो कुछ अलग करने से नहीं डरते और ऐसे में अभिनेताओं के लिए समझदार बनना मुश्किल बनता जा रहा है. अभिनेता ने कहा कि अब कम से कम कुछ लोग हैं जो लीक से हटकर कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि पहले नहीं था.

इमरान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘ बॉलीवुड में समझदार अभिनेता होना मुश्किल है. यहां मूर्खता के दम पर लंबे समय तक टिका जा सकता है. दर्शक समझदार हैं लेकिन ऐसे निर्माता और निर्देशक अधिक नहीं है जो ऐसा करते हैं (जोखिम उठाते हैं) या इसे समझते हैं. लेकिन अब कम से कम युवा पीढ़ी नए विषय के साथ आ रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें