मुंबई : मेगास्टार अभिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाला भेदभाव उन्हें काफी विचलित करता है. जब उन्हें यह पता चलता है कि हेपेटाइटिस बी से पीडि़त महिलाओं के साथ समाज में भेदभाव हो रहा है तो उन्हें तकलीफ होती है और यह एक ऐसी बात है जिसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जानी चाहिये.
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के गुडविल एम्बेसेडर बच्चन ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान और गरिमा का व्यवहार करना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के प्रति भेदभाव से उन्हें बहुत तकलीफ होती है. ऐसा नहीं होना चाहिये. महिलाएं देश का आधा बल हैं, वे देश की शक्ति हैं. उन्हें सम्मान और इज्ज़त दी जानी चाहिये और वे इसकी हक़दार हैं.’
उन्होंने कहा, ‘‘महज इस बात पर कि कोई महिला हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है, कोई भेदभाव स्वीकार नहीं किया जा सकता. जब तक मैं जीवित हूं तब तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा.”