सहज अभिनय शैली, प्यारी सी मुस्कान और बोलती आंखों की चमक से लाखों दिलों पर राज करनेवाले अभिनेता विनोद मेहरा अगर आज हमारे बीच होते तो अपना 74वां जन्मदिन मना रहे होते! विनोद मेहरा अपने दौर के महत्वपूर्ण अभिनेताओं में शुमार किये जाते थे. महज 45 साल में दुनिया को अलविदा कहनेवाले विनोद मेहरा ने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया, उनके द्वारा निभाये गये किरदार आज भी याद किये जाते थे. विनोद मेहरा का जन्म 13 फरवरी 1945 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था. विनोद मेहरा को मात्र 13 साल में फिल्म ‘रागिनी’ में एक बाल कलाकार का किरदार निभाने का मौका मिला था.
बचपन में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिल जीता था. जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. फिल्मों में एक्टिंग के बावजूद विनोद मेहरा का मन बॉलीवुड में नहीं लग रहा था. साल 1965 में विनोद मेहरा एक बड़े प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का जॉब करने लगे थे.
राजेश खन्ना से मिली हार
विनोद मेहरा को उनके दोस्तों ने उन्हें ‘ऑल इंडिया टैलेंट कॉन्टेस्ट’ नामक एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उकसाया. विजेता के लिए फिल्म से लेकर मॉडलिंग तक के रास्ते बड़ी आसानी से खुल जाते. दोस्तों की बात मानकर विनोद मेहरा ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. स्मार्ट, डैशिंग और हैंडसम नौजवानों को पछाड़ कर विनोद मेहरा फाइनल तक पहुंच गये. लेकिन फाइनल में उनकी कड़ी टक्कर राजेश खन्ना से होनी थी. इस प्रतियोगिता में राजेश खन्ना विजेता रहे (जो बाद में सुपरस्टार बने) जबकि विनोद मेहरा को दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा.
पहली शादी टूटी और…
विनोद मेहरा ने बतौर युवा एक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में ‘एक थी रीता’ से की थी. विनोद मेहरा की करियर की गाड़ी भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी. लेकिन उनकी मां को उनकी शादी की चिंता सता रही थी. विनोद मेहरा अपनी मां से बेहद प्यार करते थे और उन्होंने मां की पसंद की लड़की मीना ब्रोका से शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें पहला दिल का दौरा पड़ा और वे बाल-बाल बच गये. इस बीच उनका दिल अपनी हीरोइन बिंदिया गोस्वामी पर आ गया.
बिंदिया गोस्वामी से दूसरी शादी
विनोद मेहरा ने पहली पत्नी मीना ब्रोका से तलाक लिये बिना बिंदिया से शादी कर ली. हालांकि बाद में मीना ने उन्हें तलाक दे दिय था. इधर विनोद मेहरा और बिंदिया की रिश्ते में दरार पड़ने लगी. बिंदिया ने विनोद मेहरा को छोड़कर निर्देशक जे पी दत्ता से शादी कर ली.
किरण से तीसरी शादी
बहरहाल, विनोद मेहरा ने तीसरी शादी किरण से साल 1988 में की थी. इस शादी के दो साल बाद ही उनकी मौत हो गई. किरण और विनोद मेहरा के तब दो छोटे बच्चे भी थे. बेटा रोहन और बेटी सोनिया. दोनों बच्चे आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
रेखा और विनोद मेहरा के प्यार के किस्से!
विनोद मेहरा और रेखा के प्यार के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटोरीं! खबरों की मानें तो विनोद मेहरा ने रेखा से शादी की थी. यह शादी कोलकाता में हुई थी. इसके बाद विनोद मेहरा, रेखा को अपने घर पर ले कर गये. लेकिन विनोद मेहरा की मां कमला मेहरा ने रेखा को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया. बताया जाता है कि रेखा के अतीत के बारे में कमला को पता था कि वह बिन-ब्याही मां की बेटी हैं. इसलिए कमला ने रेखा को घर में घुसने नहीं दिया. विनोद मेहरा भी कुछ नहीं कर पाये और यह रिश्ता टूट गया. हालांकि रेखा और विनोद मेहरा की शादी के कोई सबूत नहीं है. रेखा भी इस शादी का खंडन कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में रेखा ने इस शादी की खबर को अफवाह बताते हुए विनोद मेहरा को अपना शुभचिंतक बताया था.