11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर सिंह पर जया प्रदा का बड़ा बयान : ”राखी भी बांध दूं तो लोग बातें बनाना बंद नहीं करेंगे”

अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने अमर सिंह को अपना गॉड फादर बताते हुए कहा कि अगर मैं उन्‍हें राखी भी बांध देती फिर भी लोग हमारे रिश्‍ते को लेकर बातें करते. दिग्‍गज अभिनेत्री ने समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान […]

अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने अमर सिंह को अपना गॉड फादर बताते हुए कहा कि अगर मैं उन्‍हें राखी भी बांध देती फिर भी लोग हमारे रिश्‍ते को लेकर बातें करते. दिग्‍गज अभिनेत्री ने समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान उनपर एसिड अटैक करवाना चाहते थे. जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा कि जिंदगी में कई लोगों ने मेरी मदद की है. अमर सिंह उन्‍हीं में से एक है. वो मेरे गॉडफादर हैं.

उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमर सिंह के साथ मिलकर राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था. जयाप्रदा ने यह सारी बातें मुंबई में आयोजित क्‍वींस लाइन लिटरेचर फेस्टिवल में कही.

‘तेजाबी हमला करवाना चाहते थे’

जयाप्रदा ने दावा किया कि, जिस परिस्थिति में मैं आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी वो समय बहुत भयावह था. जब मुझे एसिड अटैक की धमकी दी गई थी तब मेरी जान को खतरा था. सुबह घर से निकलते वक्‍त मैं अपनी मां को बता नहीं पाती थी कि शाम को मैं सही सलामत घर लौटूंगी या नहीं. उस समय मेरे सपोर्ट में कोई नहीं आया था. यहां तक कि मुलायम सिंह ने मुझे एक भी कॉल नहीं किया था.’

‘आत्‍महत्‍या करना चाहती थीं’

जयाप्रदा ने बताया,- अमर सिंह डायलिसिस पर थे और मेरी फेक तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब मुझे और जीना नहीं है, मै आत्‍महत्‍या करना चाहती हूं. मैं सदमे में थी और किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया.’

‘अमर सिंह मेरे साथ खड़े रहे’

उन्‍होंने आगे कहा,’ डायलिसिस से आने पर सिर्फ अमर सिंह जी मेरे साथ खड़े रहे, उन्‍होंने मेरा समर्थन किया. आप उनके बारे में क्‍या सोचते हैं ? गॉडफादर या कुछ और ? अगर मैं उन्‍हें राखी भी बांध दूं तब क्‍या लोग मेरे मेरे बारे में बात करना बंद कर देंगे ? लोग मेरे बारे में क्‍या कहते हैं मुझे परवाह नहीं.’

‘महिला नेता होना चुनौतीपूर्ण’

इस मौके पर उन्‍होंने कहा, इस पुरुष प्रधान समाज में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है.’ जयाप्रदा ने कहा, एक पार्टी में सांसद रहने के दौरान भी मुझे बख्‍शा नहीं गया. आजम खान ने मुझे प्रताडित किया. उन्‍होंने मुझ पर तेजाब हमला करवाने की कोशिश की. मुझे इस बात की खबर नहीं रहती थी कि मैं अगले दिन जिंदा रहूंगी या नहीं.’ अभिनेत्री ने कहा,’ ‘मणिकर्णिका’ फिल्‍म में वे जो कुछ भी दिखा रहे हैं, मैं उस जैसा महसूस कर रही हूं. एक महिला दुर्गा का अवतार भी ले सकती हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें