13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

B”Day: अमिताभ बच्‍चन की वजह से मि.इंडिया बने थे अनिल कपूर, जानें ये खास बातें…

बॉलीवुड के ‘झक्‍कास’ अभिनेता अनिल कपूर आज अपना 62वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिने जगत में उनका नाम ऐसे अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्‍होंने अपने तीन दशक के करियर में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. अनिल कपूर पर आज भी उनके उम्र […]

बॉलीवुड के ‘झक्‍कास’ अभिनेता अनिल कपूर आज अपना 62वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. हिंदी सिने जगत में उनका नाम ऐसे अभिनेताओं में शुमार किया जाता है जिन्‍होंने अपने तीन दशक के करियर में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. अनिल कपूर पर आज भी उनके उम्र का कोई असर नहीं दिखता, उनकी एनर्जी को देखकर तो यही लगता है कि उनके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है. अनिल कपूर आज भी पूरे जोश के साथ फिल्‍मों में सक्रिय हैं.

अनिल कपूर की पिछली फिल्‍म फन्‍ने खां थी जिसमें वे ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ नजर आये थे. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में दिखेंगे, जिसमें उनकी बेटी सोनम कपूर भी नजर आयेंगी. उनके फिल्‍मी करियर पर एक नजर…

गैराज में की नौकरी

अनिल कपूर एक मध्‍यम परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं. वे मुंबई से सटे चैंबूर में पले-बढ़े हैं. उनके पिता सुरेंद्र कपूर एक फिल्‍म प्रोड्यूसर थे. हालांकि अनिल कपूर को अपना करियर बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ी. ऐसा कहा जाता है जब पहली बार अनिल कपूर अपने परिवार को लेकर मुंबई आये थे तो उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उन्‍हें पैसों के लिए शोमैन राजकपूर के गैराज में काम करना पड़ा था.

नहीं मिला दाखिला

बताया जाता है कि एक समय में अनिल कपूर को पुणे फिल्‍म इंस्‍टीट्यूट में दाखिला देने के इनकार कर दिया गया था. वे लिखित परीक्षा में फेल हो गया थे. लेकिन इन बातों से वे कमजोर नहीं पड़े. उन्‍होंने फिर मेहनत करना शुरू कर दिया. भले ही उन्‍हें लाइमलाइट मिलने में देरी लगी, लेकिन जब वो आये और अभी तक इंडस्‍ट्री में पकड़ बनाये हुए हैं.

बॉलीवुड में डेब्‍यू

अनिल कपूर ने उमेश मेहरा की फिल्‍म ‘हमारे तुम्‍हारे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने ‘हम पांच’ और ‘शक्ति’ में सपोर्टिंग रोल निभाये. साल 1983 में उन्‍हें फिल्‍म वो सात दिन से पहला बड़ा ब्रेक मिला. हालांकि उन्‍हें यश चोपड़ा की फिल्‍म ‘मशाल’ से पहचान मिली. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें उन्‍हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. वहीं शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ने उन्हें मशहूर कर दिया. इसके बाद वे मि. इंडिया के नाम से घर-घर मशहूर हो गये.

ऐसे मिला मि. इंडिया का रोल

मि. इंडिया का रोल अनिल कपूर के लिये लिखा ही नहीं गया था. बताया जाता है कि यह रोल अमिताभ बच्‍चन को ध्‍यान में रखकर लिखा गया था. लेकिन अमिताभ बच्‍चन को फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पसंद नहीं आई थी. इसके बाद यह रोल राजेश खन्‍ना का ऑफर हुआ था लेकिन उन्‍होंने भी इस रोल को करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद यह फिल्‍म अनिल कपूर की झोली में आई और वे दर्शकों के फेवरेट मि.इंडिया बन गये.

सुनीता कपूर से की शादी

वर्ष 1984 में उन्‍होंने सुनीता कपूर से शादी की. दोनों की प्रेमकहानी किसी फिल्‍मी लवस्‍टोरी से कम नहीं है. दोनों की बातचीत एक प्रैंक कॉल से हुई थी. दोनों हर मोड़ पर एकदूसरे के साथ खड़े हैं. उनके तीन बच्‍चे हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर एक जानीमानी अभिनेत्री हैं बेटी रिहा कपूर प्रोड्यूसर और एक फैशन डिजायनर हैं वहीं बेटा हर्षवर्धन जल्द ही डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जया’ से डेब्‍यू कर चुके हैं.

चर्चित फिल्‍में

उन्‍होंने कई हिट फिल्‍मों में काम किया जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘वेलकम’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘शूट आउट एट वडाला’ शामिल है. उनकी जोड़ी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ खासा पसंद की गई. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने फिल्‍म ‘परिंदे’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘जीवन एक संघर्ष’, ‘जमाई राजा’, ‘खेल’ और ‘बेटा’ फिल्‍मों में काम किया था. वहीं श्रीदेवी के साथ भी उनकी जोड़ी खूब सराही गई. श्रीदेवी संग उन्‍होंने फिल्‍म ‘मि. इंडिया’, ‘राम अवतार’, ‘लम्हे’, ‘रूप की रानी चोरो का राजा’, ‘हीर रांझा’, ‘लाडला’, ‘मिस्टर बेचारा’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्‍मों में काम किया.

अवार्ड्स

अनिल कपूर दो बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित हो चुके हैं. उन्‍हें फिल्‍म पुकार और गांधी माई फादर के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है. उन्‍हें अब तक छह बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel