मुंबई : वीर दास नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो ‘वीर दास लूजिंग इट’ के साथ वापसी करने को तैयार हैं. नेटफ्लिक्स पर शो का प्रसारण 11 दिसंबर से शुरू होगा. कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने वीर के साथ एक नया शो लाने की घोषणा की थी. वीर का शो ‘अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग’ पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आया था. नेटफ्लिक्स पर अपना शो लाने वाले वीर पहले भारतीय थे.
दास ने एक बयान में कहा कि नए शो का नाम ‘वीर दास लूजिंग इट’ है. मैं पिछले साल से इस पर काम कर रहा हूं. पहले शो ने मुझे विश्वभर में पहुंचाया था. मैं उम्मीद करता हूं कि इससे लोगों को मेरा एक नया रूप देखने को मिलेगा. वीर इस शो के साथ ही नेटफ्लिक्स पर एकल शो करने वाले डेव चैपेल, क्रिस रॉक और अजीज अंसारी जैसे बड़े नामों की सूची में शामिल हो जाएंगे.