Advertisement
…..जब कॉफी विद करण सीजन 6 में सारा अली खान ने कही दिल की बात, कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हूं
स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होने वाला बॉलीवुड का मशहूर शो कॉफी विद करण सीजन 6 इन दिनों सुर्खियों में है. इस शो में सेलिब्रिटीज को बुलाया जाता है और उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पुछे जाते है. इस शो के होस्ट बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करते करण जौहर करते हैं. अगले एपिसोड में […]
स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होने वाला बॉलीवुड का मशहूर शो कॉफी विद करण सीजन 6 इन दिनों सुर्खियों में है. इस शो में सेलिब्रिटीज को बुलाया जाता है और उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पुछे जाते है. इस शो के होस्ट बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करते करण जौहर करते हैं.
अगले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर बाप-बेटी की जोड़ी सैफ अली खान और सारा अली खान आने वाली है. हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है. इसमें सैफ अली खान बताते नजर आ रहे हैं कि वह सारा खान के बॉयफ्रेंड से क्या सवाल पूछेंगे?
सारा से भी एक सवाल किया जाता है जिसके जवाब में वो कहती हैं कि वह रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं. लेकिन डेट किसी और को करना चाहती हैं. हालांकि सारा रणबीर को डेट नहीं कर रही है. रणबीर कपूर फिलहाल आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं.
सारा ने आगे कहा, कि वो कभी रणबीर को डेट नहीं करना चाहती बल्कि कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. ज्ञात हो कि रणबीर सारा की सौतेली मां के भाई हैं यानि रणबीर रिश्ते में सारा के मामा लगेंगे.
इस प्रोमो में सारा के जवाब में सैफ कहते है कि कि ‘क्या उसके पास पैसे हैं? अगर हां तो वह तुम्हे ले जा सकता है.‘ इसके बाद सारा कहती हैं कि ‘आपको ये कहना बंद करना चाहिए.’ फिर करण सैफ से पूछते हैं कि ‘वह सारा के बॉयफ्रेंड से क्या तीन सवाल पूछेंगे.’ इसके जवाब में सैफ कहते हैं कि ‘उसके पॉलीटिकल व्यूज, ड्रग्स और पैसा. अगर उसके पास अच्छा पैसा है तो वह सारा को ले जा सकता है.’ आपको बता दें आज सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदरनाथ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement