शाहरुख खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल किंग खान के फैंस उनके बर्थडे पर उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल भी शाहरुख ने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करवाया और आधी रात को अपने बंगले 'मन्नत' से निकलकर सभी की शुभकामनाओं को स्वीकार किया. उन्होंने वहां मौजूद अपने सभी फैंस का शाहरुख ने शुक्रिया अदा किया. हमेशा की तरह इस साल भी रात के 12 बजे फैंस का जमावड़ा किंग खान के घर के बाहर लगना शुरू हो गया था.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Instagram
फैंस का प्यार देखकर शाहरुख खुद को रोक नहीं पाये और उन्होंने बालकनी में आकर उनका अभिवादन किया. फैंस 'हैप्पी बर्थडे शाहरुख' कहकर चिल्ला रहे थे. शाहरुख ने हाथ हिलाकर वहां मौजूद फैंस का शुक्रिया अदा किया.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Twitter
शाहरुख ने हाथ हिलाने के साथ-साथ फैंस को फ्लाइंग किस भी दिये. यह पहली बार नहीं हो रहा है. हर साल शाहरुख अपने जन्मदिन पर फैंस का अभिवादन करने के लिए बालकनी पर आते हैं. शाहरुख की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं. शाहरुख आज अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक खास तोहफा देनेवाले हैं.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Twitter
उनकी आनेवाली फिल्म जीरो का ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च किया जायेगा. खास बात यह है कि जीरो के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मुंबई में उत्तर प्रदेश के शहर मेरठ को रिक्रियेट करने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी मेरठ की पृष्ठभूमि पर बनी है. हाल ही में फिल्म के दो पोस्टर जारी किये गये थे. जिसमें वे एक पोस्टर में कैटरीना कैफ और दूसरे पोस्टर में अनुष्का शर्मा के साथ दिखे थे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
Pic: Twitter
अनुष्का एक पैरालाइज्ड साइंटिस्ट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में शाहरुख अनुष्का के गाइड बने हैं जिनसे उन्हें प्यार हो जाता है. वहीं कैटरीना कैफ के किरदार का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म एक बौने की कहानी है जो जीरो से हीरो बनता है. बौने का किरदार शाहरुख खान निभा रहे हैं.