श्रीदेवी भारत की पॉपुलर सुपरस्टार और दमदार अभिनेत्री थीं. फरवरी में दुबई में उनकी हुई अचानक मौत से सभी को बड़ा धक्का लगा. कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था कि श्रीदेवी यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कर देंगी. उनके यादें हमेशा उनके परिवार और फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी. हाल ही में उनके एक फैन ने श्रीदेवी के साथ अपनी एक याद को साझा किया है. अर्पण भट्टाचार्य नामक इस शख्स ने बताया कि एक सुपरस्टार होने के बावजूद वे कितनी डाउन टू अर्थ थीं.
अर्पण भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया के जरिये पूरी कहानी साझा की है. उन्होंने लिखा,’ जिस दिन श्रीदेवी आईं वे काफी थकी हुई थीं. मैंने जब उन्हें बताया कि मैं उनका बड़ा फैन हूं और उनसे ऑटोग्राफ लेना चाहता हूं.’
https://www.instagram.com/p/BpPEuc7AzKv/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
उन्होंने बताया कि श्रीदेवी ने उन्हें कहा था कि वो कहीं भागकर नहीं जा रही हैं. अर्पण ने लिखा,’ उसी दिन वे इवेंट के लिए नीचे आई और उन्होंने जब मुझे लॉबी में खड़े देखा तो हाथ हिलाकर अपने पास बुलाया. वे बोनी कपूर के साथ खड़ी थीं. शाम को जब मैं उन्हें उनके रूम तक ले गया तो उन्होंने मुझे ऑटोग्राफ दिया था.’
उन्होंने लिखा,’ मैंने उनसे (श्रीदेवी) फोटो खिंचवाने की भी गुजारिश की. उन्होंने मुझसे पूछा क्या आपके पास कैमरा है. इसके बाद मैं उनके साथ एक तसवीर ले पाया. यह दर्शाता है कि वे कितनी महान थी कि एक सुपरस्टार होते हुए भी वे अपने वादे पर कायम रहीं.’
बता दें कि फरवरी महीने में श्रीदेवी अपने एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए दुबई पहुंची थी. वे वहां एक होटल में ठहरी थीं, जहां उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था और उनकी मौत हो गई थी. उनके निधन से पूरी देश को गहरा धक्का लगा था.

