मुंबई:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने आने वाले धारावाहिक युद्ध को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसका एक पोस्टर जारी किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि राजधानी में धारावाहिक युद्ध का प्रमोशन जारी है. इस चिलचिलाती धूप में आंधी सचमुच काफी अलग सा अनुभव है. यहां का तापमान 45 डिग्री है.
प्रेस कॉफ्रेंस के लिए तैयारी हो चुकी है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि टेलीविजन की दुनिया में अब लगभग 800 चैनल आ गए हैं और हर चैनल पर अच्छे-अच्छे कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं. अमिताभ को लगता है कि छोटे पर्दे पर मनोरंजन की इस दुनिया में उनका सीरियल किस तरह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर पेगा. अमिताभ ने लिखा कि बदलते दौर में दर्शकों को अपने सीरियल में टीवी स्क्रीन की ओर खींचना एक बड़ी चुनौती है.
अमिताभ अभी भी पूरी तरह आश्वस्त नही हो पा रहे हैं कि दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने में और उन्हें अपने सीरियल से बांधे रहने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं. अमिताभ को लगता है कि उन्होंने अपनी तरफ से काफी मेहनत कर दर्शकों को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है, लेकिन इसकी सफलता तो आने वाले समय की कसौटी पर दिखेगी.