19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विक्‍की कौशल के पिता पर दो महिलाओं ने लगाये संगीन आरोप, कहा- फोन पर…

अभिनेता विक्‍की कौशल ने #MeToo कैंपेन का समर्थन किया था. हाल ही उन्‍होंने कहा था कि यह मायने नहीं रखता कि महिलायें कितने साल के बाद अपनी आपबीती लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. यह करने के लिए बहुत हिम्‍मत चाहिये. विक्‍की कौशल के बयान के एक दिन बाद अब उनके पापा पर 2 […]

अभिनेता विक्‍की कौशल ने #MeToo कैंपेन का समर्थन किया था. हाल ही उन्‍होंने कहा था कि यह मायने नहीं रखता कि महिलायें कितने साल के बाद अपनी आपबीती लोगों के साथ शेयर कर रही हैं. यह करने के लिए बहुत हिम्‍मत चाहिये. विक्‍की कौशल के बयान के एक दिन बाद अब उनके पापा पर 2 महिलाओं ने एक साथ गंभीर आरोप लगाये हैं. उनके पिता श्‍याम कौशल बॉलीवुड का एक जानामाना चेहरा है. वे कई फिल्‍मों में बतौर एक्‍शन डायरेक्‍टर काम कर चुके हैं. नमिता प्रकाश और आशी ढींगरा ने उनपर गंभीर आरोप लगाये हैं.

असिसटेंड डायरेक्‍टर के तौर पर काम कर चुकी नमिता प्रकाश और आशी ढींगरा ने सोशल मीडिया पर आपबीती सुनाई है. नमिता ने पोस्‍ट में लिखा,’ साल 2006 में आउटडोर शूट हो रहा था. श्‍याम कौशल ने वोडका पीने के लिए मुझे कमरे में बुलाया.’

उन्‍होंने लिखा,’ जिस तरह उन्‍होंने मुझे बुलाया था वो गलत था. मैंने उनसे झूठ बोला कि मैं नहीं पीती. फिर उन्‍होंने मुझसे कहा कि पता है तुमको आज मैं क्‍या मिस कर रहा हूं. उन्‍होंने तुरंत अपना फोन उठाया और मुझे पोर्न एमएमएस वीडियो दिखाने लगे. मुझे उन्‍होंने बताया कि यह वीडियो उन्‍होंने बैंकॉक की स्‍ट्रीट मार्केट से खरीदे हैं. मैंने यह पूरा वाक्‍या अपनी लाइन प्रोड्यूसर को बताया. इसके बाद वे कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ती थीं.’

नमिता प्रकाश ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘अब तक 56’ और ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है.

https://twitter.com/AshaDhingra/status/1051526765347246082?ref_src=twsrc%5Etfw

आशी ढींगरा ने भी श्‍याम कौशल पर आरोप लगाते हुए कहा,’ फिल्‍म के सेट पर टेक्निकल टीम को ऐसा लगत है कि शूटिंग पर काम कर रही लड़की उन्‍हें आसानी से मिल जायेगी. उन्‍होंने (श्‍याम कौशल) मुझे मैसेज किया. उन्‍होंने बहुत ही चालाकी से मेरे शाम का रूटीन और कमरा नंबर पूछा. पैकअप के बाद उन्‍होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया लेकिन मैंने मना कर दिया. उन्‍होंने इस बात का जिक्र किसी से न करने के लिए कहा. लेकिन मैंने उनके कमरे से जाने से मना कर दिया. इसके बाद सेट पर वे मेरा मजाक उड़ाने लगे और मानसिक तौर पर मुझे प्रताडित किया.’

https://twitter.com/ShamKaushal/status/1051703090968113152?ref_src=twsrc%5Etfw

आरोपों से घिरे श्‍याम कौशल का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा,’ जबसे मैं इंडस्‍ट्री में काम कर रहा हूं मैंने प्रोफेशनली और पर्सनली एक अच्‍छा इंसान बनने की कोशिश की है. कभी नहीं चाहा कि किसी महिला के सम्‍मान को ठेस पहुंचाऊं. कुछ क्रू मेंबर्स ने भी मुझपर आरोप लगाये हैं. मैंने अंजाने में किसी को दुख पहुंचाया है तो मैं सभी महिलाओं से, प्रोडक्‍शन हाउस से और फिल्‍म इंडस्‍ट्री के मेंबर से माफी मांगता हूं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel