तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच शुरू हुए विवाद के बाद रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं. #MeToo अभियान के तहत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के खुलासे हो रहे हैं. आलोक नाथ और विकास बहल के बाद हाल ही में फिल्ममेकर साजिद खान पर अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. अब मंदाना करीमी ने भी उनपर आरोप लगाये हैं. अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट ने बताया कि फिल्म ‘हमशक्ल्स’ के दौरान साजिद खान ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया था.
मंदाना ने बताया,’ मुझे साजिद खान के ऑफिस से फोन आया था कि हमने कि हमने आपकी फोटो देखी है. लेकिन हम देखना चाहते हैं कि रोल के हिसाब से आपकी बॉडी कितनी फिट है. मैं और मेरे मैनेजर हंसने लगे कहीं ये पागल तो नहीं हो गये हैं ?’
अभिनेत्री ने ‘क्या कूल है हम 3′ के डायरेक्टर उमेश घाडगे पर भी आरोप लगाया है. मंदाना ने बताया कि, इस फिल्म के दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ कि मुझे मजबूरन वो प्रोफेशन छोड़ना पड़ा जिसे मैं बहुत प्यार करती थी. मेरा इस तरह से उत्पीड़न किया गया कि मेरी जिंदगी नरक बना दी. मैं उस दौरान काफी परेशान हो गई थी और मैं इसके बारे में किसी से बात नहीं करती थीं.’
उन्होंने आगे बताया,’ उमेश घाटगे सॉन्ग के बीच मेरे स्टेप्स बदलवा देते थे और कहते थे कि यह लास्ट मिनट में चेंज हुआ. वो मुझे सेट पर जल्दी बुला लेते थे और ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहते थे जो मेरे लिए होते भी नहीं थे. शूट शुरू होने से पहले मुझे घंटों-घंटों इंतजार करना पड़ता था.’
गौरतलब है कि मंदाना करीमी के अलावा साजिद खान पर कई महिलाओं ने सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप लगाये हैं. इस वजह से उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ से हाथ धोना पड़ा है. साजिद खान पर लगे आरोपों के बाद अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग कैंसल कर दी है.