17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा भट्ट ने किया चौंकानेवाला खुलासा – शराबी के साथ रिलेशनशिप में थी, मुझे पीटता था

महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट एकबार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव ईस्‍ट 2018 में शिरकत की. इस मौके पर उन्‍होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्‍होंने अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर चौंकानेवाले खुलासे किये. उन्‍होंने बताया कि वे एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में […]

महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट एकबार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्‍होंने इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव ईस्‍ट 2018 में शिरकत की. इस मौके पर उन्‍होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्‍होंने अपने पुराने रिलेशनशिप को लेकर चौंकानेवाले खुलासे किये. उन्‍होंने बताया कि वे एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थीं और उत्‍पीड़न का शिकार हुई थी. पूजा भट्ट ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं एक शराबी के साथ रिलेशनशिप में थीं. वो मुझे मारता था.’ उन्‍होंने कई और अनुभव भी साझा किये.

पूजा भट्ट ने आगे बताया,’ महेश भट्ट जैसे बड़े फिल्‍मकार की बेटी होने से मेरा दुख कम नहीं हुआ. मेरे साथ वैसा ही बुरा व्‍यवहार किया गया. जब दुनिया को आप अपना सच बताते हैं तो वे आपको पागल कह देते हैं या खारिज कर देते हैं. मैं सच में भरोसा करती हूं.’

उन्‍होंने कहा,’ मैं यह यकीन करना चाहती हूं कि चीजें बदल गई हैं. लेकिन हकीकत यह है कि कुछ भी नहीं बदलता है जब तक कि आपके घर और बेडरूम में कुछ न बदला हो. उन्‍होंने यह भी कहा कि आप अगर अपने एग्रेशन को निकाल पा रहे हैं तो यह बड़ी बात है.

पूजा भट्ट ने महिला उत्‍पीड़न के बारे में बात करते हुए कहा,’ जब आपके खुद के घर सुरक्षित नहीं होंगे तब तक दुनिया सुरक्षित नहीं होगी. 90 प्रतिशत शोषण और प्रताड़नाएं घर के अंदर ही होती है. लोग बड़ी बदली हुई जिंदगी जीते हैं. वो वास्‍तविक दुनिया में वैसे नहीं होते जैसे वे बाहरी दुनिया को दिखाते हैं. कितनी भी संस्‍थाएं बन जाये लेकिन मायने यह रखता है कि क्या आप अपना सच बोलने के लिए तैयार है.’

तनुश्री दत्‍ता मामले पर भी पूजा भट्ट ने भी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की. उन्‍होंने कहा, इस मामले की जांच होनी चाहिये. लेकिन सवाल यह भी है कि जांच कौर करेगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि, नाना (नाना पाटेकर) उदार आदमी हैं लेकिन तनुश्री की आवाज नहीं दबनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें