14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस सुरक्षा के बीच नाना पाटेकर ने शुरू की फिल्‍म की शूटिंग, सेट पर फोन तक ले जाना मना

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहा विवाद इन दिनों मीडिया की लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में ये भी खबर सामने आई थी कि नाना पाटेकर अचानक फराह खान की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के सेट से अचानक गायब हो गये थे. जिसके बाद ये माना जाने लगा था कि उन्होंने […]

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहा विवाद इन दिनों मीडिया की लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में ये भी खबर सामने आई थी कि नाना पाटेकर अचानक फराह खान की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के सेट से अचानक गायब हो गये थे. जिसके बाद ये माना जाने लगा था कि उन्होंने इस फिल्म को विवादों के चलते छोड़ दिया है क्योंकि तनुश्री ने भी फराह खान पर सवाल उठाए थे कि वो सब कुछ जानते हुए भी नाना को अपने साथ काम करने के लिए कैसे कह सकती हैं. लेकिन उन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है.

तनुश्री के साथ चल रहे अपने विवादों के बीच अब नाना से जुड़ी हुई खबर ये सामने आ रही है कि वो इन दिनों जैसलमेर में हैं और अपनी नई फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के सिलसिले में वहां पहुंचे हैं.

कुछ दिनों पहले भी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें सेट पर एक तस्वीर ली गई थी लेकिन नाना हर तस्वीर से गायब नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों को फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इन दिनों नाना अपनी इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन फिल्म की टीम उन्हें लेकर अब फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है.

फिल्म के निर्माताओं ने नाना के लिए अलग से शूटिंग की व्यवस्था की है. जहां नाना शूट कर रहे हैं, वहां पर उनके आस-पास पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात है. इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर फोन ले जाना भी मना है. कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आई थी जिसमें नाना ने कहा था कि वो इस विवाद पर कैमरे से आंखें मिलाकर बातें करेंगे. वो फिल्म की जैसे ही शूटिंग खत्म कर लेंगे, वैसे ही वो मुंबई आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सारे सवालों का जवाब देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें