21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#MeToo : तनुश्री-नाना पाटेकर मामले से पहले भी बॉलीवुड पर लगे हैं कास्टिंग काउंच के कलंक

बॉलीवुड अभिनेत्री औरमिसइंडिया-यूनिवर्स रह चुकी तनुश्री दत्ता ने पिछले दिनों अपने साथ 10 साल पहले हुई एक घटना पर एक्टर नाना पाटेकर को घेरा. दरअसल तनुश्री ने एक इंटरव्यू में वर्ष 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया. तनुश्री के मुताबिक, तनुश्री के साथ बुरा […]

बॉलीवुड अभिनेत्री औरमिसइंडिया-यूनिवर्स रह चुकी तनुश्री दत्ता ने पिछले दिनों अपने साथ 10 साल पहले हुई एक घटना पर एक्टर नाना पाटेकर को घेरा. दरअसल तनुश्री ने एक इंटरव्यू में वर्ष 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बताया.

तनुश्री के मुताबिक, तनुश्री के साथ बुरा व्यवहार करनेवाला कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर थे. इस इंटरव्यू ने फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल खड़ा कर दिया है. कोई इस मामले में तनुश्री का साथ दे रहा है, तो कोई नाना का. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधरखी है.

जहां तनुश्री अपनी बात पर अड़ी हुईं हैं वहीं नाना इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अभिनेत्री के खिलाफ अदालत जाने की बात कह रहे हैं. सच चाहे जो भी हो, लेकिन इस पूरे प्रकरण ने बॉलीवुड को एक बार फिर दागदार किया है.

जी हां, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की बात सबके सामने रखी हो. बॉलीवुड कई बार इस गंदगी की वजह से दागदार हुआ है.

कुछ एक्ट्रेस इस मामले में खुलकर बोलती रही हैं, तो कुछ करियर और स्टेटस को देखते हुए इन सब चीजों से समझौता कर सब कुछ सह लेती हैं. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ तनुश्री दत्ता से पहले भी कई मशहूर अभिनेत्रियों ने आपबीती सुनायी है.

कंगना रनौत
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने कुछ साल पहले जब बॉलीवुड में अपनी एंट्री के समय का डरावना सच सबके सामने रखा, तो पूरा बॉलीवुड कन्नी काटता नजर आया. कंगना ने बताया कि आदित्य पंचोली ने लंबे समय तक उनके साथ यौन शोषण किया. इस बारे में कंगना ने कई इंटरव्यू में खुलकर बयान दिये.

राधिका आप्टे
‘अहिल्या’, ‘पार्च्ड’ और नेटफ्लिक्स की सीरीज में अपनेशानदार अभिनय के दम पर पहचानी जानेवाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कुछ समय पहले ही एक अखबार को दिये इंटरव्यू में बताया था कि जब वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर गयीं, तो साउथ के एक सुपर स्टार ने उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी. इस पर राधिका ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था.

स्वरा भास्कर
‘अनारकली ऑफ आरा’और ‘वीरे दी वेडिंग’ फेम स्वरा भास्कर ने पिछले दिनों बिना नाम लिये बॉलीवुड के एक डायरेक्टर पर आरोप लगाया तो डांस डायरेक्टर सरोज खान ने कहा कि यह बॉलीवुड के लिए नयी बात नहीं है, ऐसा होता रहता है. स्वरा ने बताया था कि उन्हें कास्ट करते समय डायरेक्टर ने ऐसी हरकत की थी, लेकिन उस समय उनके पास अपनी बात रखने की हिम्मत नहीं थी.

कल्की कोचलिन
अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी और अभिनेत्री कल्की कोचलिन ने भी एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी कि एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उनका यौन शोषण किया था. बकौल कल्कि, प्रोड्यूसर ने उन्हें यह कहकर डिनर के लिए इनवाइट किया था कि डिनर पर फिल्म की चर्चा होगी. वहां जाकर पता लगा कि कोई फिल्म का प्रोजेक्ट है ही नहीं, वह प्रोड्यूसर कल्कि को लेकर कुछ और ही प्लान बना रहा था.

सनी लियोनी
एडल्ट फिल्मों से टीवी शो ‘बिग बॉस’ के रास्ते बॉलीवुड का रुख करनेवाली सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि महिलाओं के लिए यह इंडस्ट्री ऐसी ही है. सनी ने बताया कि उनके पहले म्यूजिक वीडियो में उनको इस बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा. म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान एक नामी रैपर ने उनके साथ बदसलूकी की थी.

यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. पीड़ितों की इस लिस्ट में ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फेम चित्रांगदा सिंह, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘दबंग’ फेम एक्ट्रेस माही गिलसेलेकर अदिति राव हैदरी तक और यहां तक कि एक्टर आयुष्मान खुराना जैसे नाम भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : –

तनुश्री दत्‍ता के खुलासे के बाद सामने आई ये दो महिलायें, सेट से लेकर वैनिटी वैन तक जानें क्या हुआ था

पूर्व मिस इंडिया-एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ खोला मोर्चा, लगा डाले छेड़छाड़ से लेकर मारपीट तक के आरोप

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर खुलकर बोले गणेश आचार्य, कहा- नाना पाटेकर कभी ऐसा कर ही नहीं सकते

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों के बाद शूटिंग सेट से नदारद हैं नाना पाटेकर

तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले आमिर खान और अमिताभ बच्चन

तनुश्री को मिला बॉलीवुड के इन सितारों का साथ, पढ़ें क्या बोलीं प्रियंका चोपड़ा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel