नयी दिल्ली : हिंदी फिल्म जगत में 2018 में 10 साल का सफर पूरा करने के बाद फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए यह एक नये दौर की शुरूआत है और उनका कहना है कि समय के साथ वह ज्यादा ‘शांत’ व्यक्ति बन गयी हैं.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 2008 में शाहरूख खान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने कहा कि खुद को बेहतर तरीके से विकसित करना हमेशा उनका लक्ष्य रहा है. इसने उन्हें एक बेहतर अभिनेत्री बनाया है. अनुष्का ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘अद्भुत बदलाव हुआ है. मैं पहले की तुलना में बहुत शांत बनी हूं. मेरा लगातार प्रयास व्यक्ति के रूप में अपना विकास करना रहा. मैं दृढ़ता से मानती हूं कि एक व्यक्ति के रूप में आपके अपने विकास में आपका भावनात्मक विकास शामिल होता है. यह आपको बेहतर बनाता है.’
अनुष्का की ‘सुई धागा’ फिल्म आज शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म ने किया है.