नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी और कहा कि उनके असाधारण काम ने उन्हें करोड़ों देशवासियों का प्रिय बना दिया. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय लता दीदी, आपको आपके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. दशकों के आपके असाधारण काम ने आपको करोड़ों भारतीय का प्रिय बना दिया. आप हमेशा अपने देश के विकास को लेकर उत्साहित रही हैं. ईश्वर आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ लंबी आयु प्रदान करें.
लोकप्रिय गायिका लता मंगेशकर शुक्रवार को 89 साल की हो गईं. उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को महाराष्ट्र के इंदौर शहर में पंडित दीनदयाल मंगेशकर के यहां हुआ था.
उनके पिता रंगमंच के जानेमाने कलाकार थे इसी कारण लता मंगेशकर को संगीत की कला विरासत में मिली. लता मंगेशकर ने पांच साल की उम्र से रंगमंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया था. उनके सुरीले संगीत के आगे आज सारी दुनियां नतमस्तक है.
वर्ष 1949 में लता मंगेशकर ने फिल्म ‘महल’ के लिए ‘आयेगा आनेवाला’ गाया जिसे मधुबाला पर फिल्माया गया था. उनके इस गाने से दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी. यह फिल्म भी सुपरहिट रही और मधुबाला और लता मंगेशकर दोनों के लिए यह फिल्म लकी साबित हुई. इसके बाद उन्होंने की पीछे मुड़कर नहीं देखा. लता मंगेशकर आर.डी बर्मन की पसंदीदा गायिका थी.
लता मंगेशकर को भारतीय संगीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए वर्ष 1969 में ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें वर्ष 1999 में ‘पद्मविभूषण’ और 1989 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया.
वर्ष 2001 में उन्हें भारतरत्न दिया गया. इसके अलावा वे 3 राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है और 1993 में उन्हें फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड दिये गये. गायकी के सफर में लता मंगेशकर ने लगभग 30,000 से ज्यादा गाने गाये हैं जो अपनेआप में एक रिकॉर्ड है.