26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा

मुंबई : तनुश्री दत्ता ने गुरुवार को दोहराया कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की. वहीं पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया है जिसके बाद बॉलीवुड के ‘मीटू’ अभियान पर बहस छिड़ गई है. दत्ता ने 10 वर्ष पुरानी घटना का खुलासा किया और […]

मुंबई : तनुश्री दत्ता ने गुरुवार को दोहराया कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की. वहीं पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया है जिसके बाद बॉलीवुड के ‘मीटू’ अभियान पर बहस छिड़ गई है. दत्ता ने 10 वर्ष पुरानी घटना का खुलासा किया और साफ तौर पर पाटेकर का नाम लिया जिसके बाद सोशल मीडिया और अन्य मीडिया मंचों पर इस पर खूब बहस हो रही है लेकिन इंडस्‍ट्री ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

मिरर नाऊ को टेलिफोन पर साक्षात्कार में पाटेकर ने कहा, ‘मैं इसके बारे में क्या कर सकता हूं? मुझे बताइये? मुझे कैसे पता चलेगा?

चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नाना पाटेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘यौन उत्पीड़न से उनका मतलब क्या है? मेरे साथ सेट पर 50-100 लोग होते हैं. देखूंगा कि कानूनी तौर पर क्या कर सकता हूं.’ उन्होंने कहा कि 50 से 100 लोगों की मौजूदगी वाले सेट में ऐसा बर्ताव किसी ने देखा नहीं हो ऐसा हो नहीं सकता.

वहीं फिल्म ‘‘हॉर्न ओके प्लीज’ के निर्देशक राकेश सारंग ने भी पाटेकर की बात का समर्थन किया है. सोशल मीडिया पर चर्चा बने इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे अभिनेता कन्नी काटते हुए दिखाई दिए.

बच्चन ने कहा, ‘मेरा नाम तनुश्री दत्ता नहीं है और मेरा नाम नाना पाटेकर भी नहीं है.’ बच्चन ने 1999 में पाटेकर के साथ ‘कोहराम’ में काम किया है. वहीं आमिर खान ने कहा कुछ भी कहना उचित नहीं होगा लेकिन जब भी इस प्रकार की घटना होती है तो वह दुखद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें