मुंबई : अभिनेत्री वारिना हुसैन ने कहा है कि ‘लवयात्री’ से करियर की शुरुआत होना सपना सच होने जैसा है और यह मौका देने के लिए वह सलमान खान की शुक्रगुजार रहेंगी. अफगानिस्तान की वारिना रोमांटिक ड्रामा ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में सफर शुरू करने जा रही हैं. वह नवोदित अभिनेता आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगी जो सलमान खान के जीजा है.
इस फिल्म के निर्देशन अभिराज मीनावाला हैं. काबुल में जन्मी वारिना सात साल पहले भारत आई थी और यहां उन्होंने मॉडलिंग शुरु की थी.‘लवयात्री’ पांच अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.