मुंबई : जानी-मानी अभिनेत्री काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म हेलीकॉप्टर ईला को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में उन्होंने सिंगल मदर का किरदार निभाया है वहीं उनके बेटे का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार रिद्धी सेन निभा रहे हैं. काजोल ने कहा है कि अपने दो दशक लम्बे कैरियर में उन्होंने हर फिल्म से कुछ न कुछ नया सीखा है. हाल ही में काजोल ने सेट पर अभिनय की बारीकियां सीखने के बारे में बात की.
अभिनेत्री की पसंदीदा फिल्मों में 1992 में आई उनकी डेब्यू फिल्म ‘‘बेखुदी’,‘‘उधार की जिंदगी (1994) और ‘‘दुश्मन’ (1998) शामिल हैं.
काजोल ने कहा,‘ ‘बेखुदी’ से लेकर उधार की जिंदगी, ‘दुश्मन’ से लेकर ‘‘कुछ कुछ होता है’ तक सभी फिल्में पूरी तरह से अलग अलग थी. इनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं था और इन फिल्मों से मैंने हर बार एक अभिनेत्री के रूप में कुछ नया सीखा.’