मुंबई : बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान ने अपने एक दशक लंबे फिल्मी सफर में कई प्रयोग किये हैं. उनका कहना है कि वह जोखिम उठाने में यकीन रखते हैं जो कई बार काम करता है और कई बार नाकाम रहता है, लेकिन उनकी कोशिश कभी अपने लिए सुरक्षित स्थिति हासिल करने की नहीं रही.
खान ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मेरा लक्ष्य पैसा कमाना और सुरक्षित होना नहीं था. सुरक्षित फिल्में बनाना और कामयाब होने से जिदंगी निरस हो जाती है. मेरा यकीन जोखिम लेने में है. कुछ फिल्में कामयाब होती हैं और कुछ नहीं.” उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं ये समझ लूं कि ये मेरे लिए अच्छा है तो सफर मेरे लिए खत्म. मुझे उम्मीद है कि अपने करियर के अंत तक मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और देख सकता हूं कि मुझे क्या रोमांचित करता है और क्या अलग अलग चीजें मैं कर सकता हूं. मेरी इच्छा कभी भी एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की नहीं रही.”