12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे : पहली ही नजर में इस अभिनेत्री को दिल दे बैठे थे शक्ति कपूर, जानें ये अनुसनी बातें

हिंदी सिनेमा के विलेन शक्ति कपूर का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 3 सितंबर 1952 को दिल्‍ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर के दौरान लगभग 700 फिल्‍मों में काम किया. शक्ति कपूर ने कुछ फिल्‍मों में सकारात्‍मक भूमिका भी निभाई लेकिन फिल्‍मों में उनकी नकारात्‍मक किरदार को लोगों ने […]

हिंदी सिनेमा के विलेन शक्ति कपूर का आज जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 3 सितंबर 1952 को दिल्‍ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर के दौरान लगभग 700 फिल्‍मों में काम किया. शक्ति कपूर ने कुछ फिल्‍मों में सकारात्‍मक भूमिका भी निभाई लेकिन फिल्‍मों में उनकी नकारात्‍मक किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि उनका नाम विलेन की भूमिका निभानेवाले एक्‍टर्स में शुमार हो गया.

शक्ति कपूर ने पर्दे पर अपने कॉमेडी किरदारों से भी दर्शकों का खूब मन मोहा. 80 से 81 के बीच शक्ति कपूर की महज 2 फिल्‍में ‘कुर्बानी’ और ‘रॉकी’ रिलीज हुई जिसने उन्‍हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा खलनायक बना दिया.

बदला नाम

शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. लंबे संघर्ष के बाद, सुनील दत्‍त की नजर शक्ति कपूर पर पड़ी. वे अपने बेटे संजय दत्‍त को फिल्‍मों में लॉन्‍च करने के लिए ‘रॉकी’ बना रहे थे. शक्ति कपूर को विलेन के किरदार के लिये चुना गया. लेकिन सुनील दत्त ने महसूस किया कि उनका नाम "सुनील सिकंदरलाल कपूर" उनके खलनायक किरदार के लिए न्याय नहीं करेगा. इसके बाद शक्ति कपूर का जन्‍म हुआ.

पहली नजर में हो गया था प्‍यार

शक्ति कपूर ने शिवांगी से लव मैरिज की है. साल 1980 में आई फिल्‍म ‘किस्‍मत’ के सेट पर उनकी शिंवागी से पहली मुलाकात हुई थी. शिवांगी इस फिल्‍म में मिथुन चक्रवर्ती और रंजीता के साथ काम कर रही थीं. इस फिल्‍म में शक्ति कपूर भी थे. कहा जाता है पहली ही नजर में वे‍ शिवांगी को दिल दे बैठे थे. पहली मुलाकात के बाद शक्ति शिवांगी को अपनी स्‍पोर्ट्स कार में घुमाने ले गये थे. शिवांगी को भी धीरे-धीरे वे पसंद आने लगे और वो भी उनसे प्‍यार कर बैठीं. बाद में दोनों ने शादी कर ली. उनके दो बच्‍चे हैं बेटा सिद्धांत कपूर और बेटी श्रद्धा कपूर. बता दें कि शिवांगी पद्मिनी कोल्‍हापुरे की बहन हैं.

श्रद्धा से है खास बॉन्डिंग

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सफल अभिनेत्र‍ियों में शुमार हैं. हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘स्‍त्री’ रिलीज हुई है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. शक्ति कपूर और श्रद्धा के बीच एक खास तरह की बॉन्डिंग है. हाल ही में शक्ति कपूर बेटी की शादी को लेकर दिये गये एक बयान को लेकर सुर्खियों में थे. उन्‍होंने कहा था कि उनकी बेटी श्रद्धा अपने पसंद के व्‍यक्ति से शादी करेंगी.

विवाद से जुड़ चुका है नाम

मार्च 2005 में एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें वे एक लड़की से टीवी शो में रोल दिलाने के बदले सेक्‍शुअली एडवांटेज लेने की कोशिश करते कैमरे में कैद हुए थे. वे लड़की से कहते हुए पाये गये थे कि इंडस्‍ट्री में तो ऐसा ही होता आया है. शक्ति कपूर के इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन गिल्ड ऑफ इंडिया ने बैन लगाया था. हालांकि यह बैन हफ्तेभर बाद हटा भी दिया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel