7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मित्रों” का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई लेना देना नहीं: नितिन कक्कड़

मुंबई: ‘फिल्मिस्तान’ से मशहूर हुए निर्देशक नितिन कक्कड़ का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘मित्रों’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों की शुरूआत मित्रों सम्बोधन के साथ करते हैं और यह शब्द उनके भाषणों से जुड़ गया है. ‘हमारी फिल्म दोस्ती के बारे में है […]

मुंबई: ‘फिल्मिस्तान’ से मशहूर हुए निर्देशक नितिन कक्कड़ का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘मित्रों’ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई लेना देना नहीं है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों की शुरूआत मित्रों सम्बोधन के साथ करते हैं और यह शब्द उनके भाषणों से जुड़ गया है. ‘हमारी फिल्म दोस्ती के बारे में है और इसकी कहानी गुजरात में बुनी गई है, इसलिए परिधान, सेट, संवाद की पृष्ठभूमि भी गुजराती हैं. इसी तरह गुजराती में दोस्तों को मित्रा या मित्रों कहते हैं.’

कक्कड़ ने बताया, ‘नरेंद्र मोदी के साथ इसका कोई लेना-देना नहीं है. हम उनके पद का सम्मान करते हैं और किसी भी प्रकार के प्रचार के सस्ते तरीके की हमारी मंशा नहीं है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ वे (नरेंद्र मोदी) अक्सर इस शब्द का प्रयोग करते हैं और फिर वह भी तो गुजरात से हैं.’ यह फिल्म तेलुगू फिल्म ‘पेली चोपूलु’ का रीमेक है. उन्होंने कहा, ‘जब आप पहले से बनी हुई किसी चीज को लेते हैं, तो भी यह कहानी नये तौर पर दिखाई जाती है.

सांस्कृतिक तौर पर चीजें बदलती हैं लेकिन पात्र वही रहते हैं. कई अलग-अलग भाषाओं में फिल्म फिर से बनाना चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होने के साथ ही रोमांचक था.’

आमतौर पर, रीमेक को व्यावसायिक दृष्टिकोण से सुरक्षित माना जाता है, लेकिन निर्देशक का कहना है कि ‘ एक सुरक्षित फिल्म बनाने के लिए यह कोई मानक नहीं है ". "अगर कोई पटकथा आपको रोमांचित करती है तो फिल्म बनानी चाहिए. सफलता की गारंटी केवल कड़ी मेहनत दे सकती है."

फिल्म में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की मुख्य भूमिकाएं हैं. फिल्म 14 सितंबर को रिलीज होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें