सलमान खान को बॉलिवुड का ‘भाईजान’ कहा जाता है. वह न सिर्फ दूसरों की मदद करते हैं बल्कि नयी जेनरेशन के ऐक्टर्स को बॉलीवुड में काम करने का मौका भी देते हैं. डेजी शाह, सूरज पंचोली, सोनाक्षी सिन्हा, अथिया शेट्टी जैसे स्टार्स की ऐसी लंबी लिस्ट है, जिन्हें सलमान के कारण फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिली. एक रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. इस बार सलमान अपने करीबी दोस्त मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल को निर्देशक नितिन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म से लॉन्च करेंगे.
इसी फिल्म से सलमान के बचपन के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल भी डेब्यू करेंगे. प्रनुतन बहल ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं.
तसवीरों में वह अपनी दादी और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रहीं नूतन से काफी मिलती-जुलती लग रही थीं. प्रनुतन ने भी पहले फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करने की इच्छा जतायी थी. हालांकि, पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. हालांकि, अभी इस कास्टिंग को लेकर सलमान खान की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.
कुछ दिनों पहले ही सलमान ने ट्विटर के जरिए जहीर इकबाल का फोटो शेयर किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कैसे यह बच्चे इतनी जल्दी बड़े हो जाते हैं… चाहे कुछ भी हो जाए हमेशा अपना बेस्ट देना जहीर. हमेशा अडिग रहना और जिनसे तुम प्यार करते हो, जो तुम्हें प्यार करते हैं, उनके साथ हमेशा खड़े रहना. यह याद रखना कि जिंदगी में सबसे अहम चीज सम्मान और वफादारी है.’ सलमान खान इस फिल्म को अपने प्रॉडक्शन बैनर के तहत को-प्रड्यूस भी करेंगे.