22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sanju Box Office: ”मैदान फतेह” कर रही रणबीर की फिल्म, 10 दिन में कमाये इतने करोड़

‘पिघला दे जंजीरें, बना उनकी शमशीरें कर हर मैदान फतेह ओ बंदेया कर हर मैदान फतेह’ संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में रणबीर कपूर पर फिल्माया गया यह गाना, अपना काम कर गया लगता है. ‘संजू’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी है.फिल्म ने 10 दिनों में ही 250 करोड़ रुपये का […]

‘पिघला दे जंजीरें, बना उनकी शमशीरें

कर हर मैदान फतेह ओ बंदेया कर हर मैदान फतेह’

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में रणबीर कपूर पर फिल्माया गया यह गाना, अपना काम कर गया लगता है. ‘संजू’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी है.फिल्म ने 10 दिनों में ही 250 करोड़ रुपये का अांकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाये हैं. रणबीर कपूर ने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों से लेकर आलोचकों तक का दिल जीत लिया है.

दिनोंदिन बढ़ी कमाई
राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दूसरे रविवार को यानी अपनी रिलीज के 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ पांच लाख रुपये बटोरे. फिल्म ने शनिवार को 22 करोड़ दो लाख रुपये कमाये. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 12 करोड़ 90 लाख रुपये की कमाई की थी. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 97 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

ब्लॉकबस्टर फिल्म
फिल्म की कुल कमाई अब 265 करोड़ 48 लाख रुपये हो गयी है. इस बेहतरीन कलेक्शन के बाद संजू ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में आ गयी है. अब चूंकि फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, ऐसे में इस हफ्ते फिल्म का 300 करोड़ का आंकड़ा छूना तय माना जा रहा है.

नजरें अब 400 करोड़ पर
इस बात में कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि ‘संजू’ के मेकर्स की नजरें अब 400 करोड़ पर हैं. हाल-फिलहाल में बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी रिलीज न होने से यह उम्मीद की जा सकती है कि यह आंकड़ा भी बहुत मुश्किल नहीं होगा. यहां यह जानना गौरतलब है कि फिल्म ‘संजू’ ने दो दिनों में 50 करोड़, तीन दिनों में 100करोड़, पांच दिनों में 150 करोड़, सात दिनों में 200 करोड़ और 10 दिनों में 250 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.

संजय दत्त का फायदा
अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने की इजाजत देने के लिए संजय दत्त को भीबड़ाफायदा मिलनेवाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘संजू’ के राइट्स के बदले संजय दत्त को 21 करोड़ रुपये मिलेंगे. साथ ही सैटेलाइट, म्यूजिक और डिजिटल राइट्स से होनेवाले फायदे में भी 5 से 10 प्रतिशत तक संजय दत्त को देने की बात चल रही है. बताया जाता है कि संजय दत्त ने फिल्म के राइट्स के लिए पैसे की मांग नहीं की थी, लेकिन अब जब ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है तो हीरानी ने संजय दत्त को भी हिस्सेदारी देने का फैसला किया है.

डिजिटल राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन रेस में
यह राजकुमार हीरानी की दूरदृष्टि ही थी, जिससे उन्होंने फिल्म के हिट होने का अंदाजा लगा लिया था. यही वजह है कि फिल्म के सैटेलाइट राइट्स पहले नहीं बेचे गये. अब जब फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो इसके राइट्स बढ़े हुए दामों पर बेचने की बात चल रही है. डिजिटल राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स और अमेजन रेस में हैं. लेकिन चूंकि फॉक्स स्टार इंडिया ने फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट किया है, लिहाजा सैटेलाइट राइट्स स्टार प्लस को आैर डिजिटल राइट्स हॉटस्टार को मिलने की संभावना जतायी जा रही है.

यहभी पढ़ें :-

इतने करोड़ लेकर संजय दत्‍त ने दी ‘संजू’ बनाने की इजाजत! जानें

Box Office पर सलमान के होश उड़ाएंगे ‘संजू’, रणबीर की सबसे बड़ी हिट…! जानें कैसे

बॉक्‍स-ऑफिस पर ‘संजू’ की सूनामी, टूटे ये 8 बड़े रिकॉर्ड

रणबीर की अदाकारी के कायल हुए ये शख्‍स, 4 फिल्‍मों में कर चुके हैं साथ काम

संजू : पत्रकार बलजीत परमार ने ऐसे किया था संजय दत्त के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा

‘संजू’ से प्रभावित होकर कपिल शर्मा की बायोपिक बनाना चाहते हैं ये डायरेक्‍टर

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के काम से हैं काफी खुश, कहा, ‘संजू’ मेरे लिए बेमिसाल फिल्म

Sanju देखनेवालों को मिलेगा Xiaomi का यह धांसू स्मार्टफोन! यहां जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें