बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान की एक्शन पैक्ड फिल्म रेस 3 को रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं. ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में कमाई के खूब रिकॉर्ड बनाये, लेकिन चौथे दिन से ही फिल्म का जादू कम होता नजर आ रहा है. पांचवें और छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो कम से कम यही बता रहा है कि रेस 3 का गेमओवर हो चुका है.
गौरतलब है कि यह दबंग सलमान खान का स्टारपावर ही था, जिसके दम पर खराब रिव्यू के बाद भी रेस 3 ने शानदार कमाई की. फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ने महज 4 दिनों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन रिलीज के 5 दिन बाद ही सलमान की फिल्म ढेर होती हुई दिख रही है.
यह भी पढ़ें : WHATT: ‘रेस 3’ की वजह से सलमान को गूगल ने बताया सबसे खराब एक्टर?
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, एक्शन से भरपूर फिल्म रेस 3 ने पहले दिन 29.17 करोड़, शनिवार को 38.14 करोड़, रविवार को 39.16 करोड़, सोमवार को 14.24 करोड़, मंगलवार को 9.50 करोड़ और बुधवार 8 करोड़ रुपये कमाये. शुरुआती 6 दिनों में फिल्म ने लगभग 138 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
मालूम हो कि सलमान खान की फिल्म रेस 3 साल 2018 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है. इस फिल्म ने पद्मावत और बागी को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शनिवार और रविवार को रेस 3 की कमाई बॉक्सऑफिस पर बढ़ती गयी, लेकिन सोमवार से शुरू हुए नये हफ्ते में फिल्म की कमाई घटती जा रही है.
यह भी पढ़ें : Race 3 के आलोचकों की बोलती बंद कर दी बॉबी देओल ने, जानें क्या कहा
‘रेस 3’ को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है. सलमान खान और रमेश तौरानी ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. सलमान खान के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे सितारे हैं.
गौरतलब है कि रेस 3 के रिव्यूज अच्छे नहीं आये थे और ‘टाइगर’ के कई फैन्स ने तो इसे सलमान की पिछली ईद की रिलीज ट्यूबलाइट से भी बकवास बता दिया था. लेकिन रेस 3 के लिए अच्छी बात यह है कि फिल्म के लिए इस हफ्ते पूरा मैदान खाली है. क्योंकि इस शुक्रवार को कोई नयी रिलीज नहीं है और संजय दत्त की बायोपिक रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू अगले हफ्ते, यानी 29 जून को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : RACE 3 Review: फैन्स पर सलमान का टॉर्चर, लेकिन मसाला भरपूर