मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा के तो कहने ही क्या…वो कुछ करें और लोगों के बीच उस बात की चर्चा न हो तो बात बनती ही नहीं है. पिछले दिनों वो एक बार फिर से विवादों में घिर गयी. अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको 3’ को लेकर प्रियंका काफी चर्चा में रहीं लेकिन इस सीरियल पर ही बवाल मच गया. अब खबर ये है कि इस मामले पर ट्विट करने के बाद दुबई के एक शेफ को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया.
प्रियंका चोपड़ा के शो ‘क्वांटिको 3’ के एक सीन में हिंदू आतंकवाद का जिक्र हुआ था, इसके बाद कई लोगों की भावनाएं आहत हो गयी और प्रियंका को इस मसले पर काफी ट्रोल भी किया गया. प्रियंका ने तुरंत उसका रिप्लाई करते हुए स्पष्टीकरण दिया और माफी भी मांगी. साथ ही शो के प्रोड्यूसर्स ने भी लोगों से इस सीन के लिए माफी मांगी थी, लेकिन दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल के एक शेफ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रियंका को उस सीन के लिए ट्विट कर दिया था. हालांकि, शेफ अतुल कोच्चर को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने अपना ट्वीट कर स्पष्टीकरण देते हुए एक नया ट्वीट किया.
हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि इस शेफ को नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया. अतुल ने लिखा था कि, ‘ये देखना काफी दु:खद है कि आपने हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो पिछले 2000 सालों से इस्लाम के जरिए सताए जा रहे हैं. आपको खुद पर शर्मा आनी चाहिए.