पेशावर : बॉलिवुड के किंग यानी शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में आपनी किस्मत आजमाएंगी. पेशावर से चुनाव लड़ने जा रहीं नूर जहां ने जियो न्यूज से बात की और कहा कि मुझे उम्मीद है कि जितना समर्थन शाहरुख खान को मिलता है, उन्हें भी लोग उसी तरह समर्थन देंगे.
जानकारी के अनुसार नूर जहां खैबर पख्तूनवा प्रांत की PK-77 सीट से चुनाव लड़ने जा रहीं हैं. नूर पेशावर के मोहल्ला शाह वाली कतल से हैं, जहां उन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. आम चुनाव लड़ने से पहले नूर जहां पार्षद के पद पर रहकर जनता की सेवा कर चुकीं हैं और बीते कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. नूर जहां को पड़ोसियों का पूरा समर्थन प्राप्त है.
पड़ोसियों ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि नूर जहां का वक्त अच्छा हो या बुरा वे सब उनके साथ रहेंगे.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर की मानें तो, नूर जहां महिला सशक्तीकरण के लिए काम करना चाहती हैं. वह अपने चुनावी क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर, वहां कार्य करना चाहतीं हैं. नूर जहां निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. नूर जहां जिस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं उसपर पिछले चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के शौकत युसूफजई जीत दर्ज कर चुके हैं.