21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”चंद्रनंदिनी” एक्‍ट्रेस ने ब्‍वॉयफ्रेंड संग कर ली गुपचुप सगाई, खुद किया था प्रपोज

टीवी और बॉलीवुड फिल्‍मों की अभिनेत्री श्‍वेता बसु सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन वे अपने किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्‍ट को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें है कि श्‍वेता ने अपने लॉन्‍गटाइम ब्‍वॉयफ्रेंड और डायरेक्टर रोहित मित्‍तल संग पिछले साल ही गुपचुप सगाई कर ली थी. कहा जा रहा है […]

टीवी और बॉलीवुड फिल्‍मों की अभिनेत्री श्‍वेता बसु सुर्खियों में आ गई हैं. लेकिन वे अपने किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्‍ट को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें है कि श्‍वेता ने अपने लॉन्‍गटाइम ब्‍वॉयफ्रेंड और डायरेक्टर रोहित मित्‍तल संग पिछले साल ही गुपचुप सगाई कर ली थी. कहा जा रहा है कि निर्देशक अनुराग कश्‍यप ने दोनों के रिलेशनशिप में अहम किरदार निभाया है. बता दें कि दोनों पिछले 4 साल से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, श्‍वेता ने सगाई की खबर की पुष्टि की है, लेकिन इसके अलावा कोई भी जानकारी साझा करने से उन्‍होंने इंकार कर दिया.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ अब वो दौर गया जब लड़कियां लड़कों के इजहार करने का इंतजार किया करती थीं. वो भी तब जब दोनों की फीलिंग्‍स एक जैसी हो. श्‍वेता ने ही गोआ में रोहित को प्रपोज किया था. बाद में रोहित ने पुणे में श्‍वेता को प्रपोज किया.’

श्‍वेता ने सगाई की खबरों के बारे में कहा,’ हां यह सच है. रोहित और मैं सगाई कर चुके हैं लेकिन हम दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत प्राइवेट हैं इसलिए हम इस बारे में बात नहीं करते हैं.’ बता दें कि श्‍वेता को आखिरी बार टीवी सीरीयल ‘चंद्रनंदिनी’ में देखा गया था. इस सीरीयल में उन्‍होंने चंद्रनंदिनी का किरदार निभाया था.

बता दें कि श्‍वेता और रोहित को मिलवाने में अनुराग कश्‍यप ने अहम भूमिका निभाई है. श्‍वेता अनुराग कश्‍यप के प्रोडक्‍शन हाउस फैंटम फिल्‍म्‍स में बतौर स्क्रिप्‍ट कंसलटेंट करीब डेढ़ साल तक काम कर चुकी हैं. रोहित से उनकी पहली मुलाकात यहीं हुई थी. रोहित भी फैंटम में ही काम करते हैं. दोनों ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था और यहीं से दोनों की करीबियां बढ़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें