22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: शादी में डांस कर सोशल मीडिया पर छाये जीजा जी, अभिनेत्री रवीना और दिव्या भी मुरीद

undefined मुंबई : भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव एक शादी समारोह में शादी में स्टेज पर डांस से रातों रात सोशल मीडिया के स्टार बन गये हैं. वीडियो ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से उनका डांस पूरे इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. फेसबुक पर कई बड़े लोगों भी ने इसे […]

undefined

मुंबई : भाभा इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव एक शादी समारोह में शादी में स्टेज पर डांस से रातों रात सोशल मीडिया के स्टार बन गये हैं. वीडियो ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद से उनका डांस पूरे इंटरनेट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया. फेसबुक पर कई बड़े लोगों भी ने इसे शेयर किया. उनके डांस का वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और हर कोई उनके डांसिंग स्टेप्स की तारीफ कर रहा है.

यहां तक कि एक्ट्रेस रवीना टंडन, दिव्या दत्ता, संध्या मेनन ने भी इसे शेयर किया है. पिछले दो दिनों से इंटरनेट पर उनके दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले वायरल वीडियो में वह 1987 में आयी गोविंदा की फिल्म ‘खुदगर्ज’ के गाने ‘आपके आ जाने से..’ और दूसरे में ‘चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी..’ गाने पर डांस कर रहे हैं. डांस में उनकी पत्नी अंजली श्रीवास्तव भी नाचती नजर आती है. उनके डांस के मूव ऐसे हैं कि बड़े-बड़े डांसर भी पानी मांगे.

कई लोगों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल्स से इस वीडियो को पोस्ट किया. लोग उन्हें ‘डांसिंग अंकल’ और अपने जमाने का गोविंदा की उपाधि तक दे दी है. 46 साल के संजीव श्रीवास्तव मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं. उन्हें डांस करने का शौक है. वह अपने दोस्तों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उनके दोस्त उन्हें प्यार से डब्बू नाम से भी बुलाते हैं.

शेर-ओ-शायरी के भी शौकीन

आम तौर पर प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव गंभीर इंसान हैं, मगर डांस का शौक गजब का है. वह नागपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और नागपुर के ही प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पासआउट हैं. मित्रों और परिवार के साथ सैर-सपाटा उनकी पसंद में शामिल है. उन्हें शेर-ओ-शायरी का भी शौक है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच अपने इन गुणों को लेकर बेहद लोकप्रिय हैं. फेसबुक पर हमेशा बने रहने वाले संजीव हर मौके को पूरी तरह इंज्वाय करते हैं.

ग्वालियर में साले की शादी में किया था डांस
संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने यह डांस 12 मई को ग्वालियर में अपने साले कुशाग्र श्रीवास्तव की शादी में किया था. संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी का डांस इंटरनेट पर जब से हिट हुआ है तब से संजीव श्रीवास्तव के पास लगातार फोन आ रहे हैं. वह लगातार टीवी चैनल्स को इंटरव्यू देने में भी व्यस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें