13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, कौन हैं डायना हेडन जो त्र‍िपुरा सीएम की नजर में नहीं हैं ”सुंदर”

साल 1997 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीत चुकीं खूबसूरत एक्‍ट्रेस डायना हेडन सुर्खियों में हैं. उनके चर्चा में आने का कारण त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब का उनपर दिया गया ए‍क बयान है. बिप्‍लब कुमार ने उनके मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीतने पर सवाल उठाये हैं. उन्‍होंने डायना की जीत को फिक्‍स बताते […]

साल 1997 में मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीत चुकीं खूबसूरत एक्‍ट्रेस डायना हेडन सुर्खियों में हैं. उनके चर्चा में आने का कारण त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब का उनपर दिया गया ए‍क बयान है. बिप्‍लब कुमार ने उनके मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीतने पर सवाल उठाये हैं. उन्‍होंने डायना की जीत को फिक्‍स बताते हुए कहा कि वो इंडियन ब्‍यूटी नही हैं. वहीं उन्‍होंने ऐश्‍वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा, सही मायनों में ऐश्‍वर्या भारतीय महिलओं की नुमाइंदगी करती हैं.

उन्होंने कहा, भारतीय सुंदरता भगवान की तरह लगती है जैसे लक्ष्मी और सरस्वती. डायना हेडन ऐसी नहीं लगती और मिस वर्ल्ड का ताज उनके सिर पर नहीं होना चाहिए. सीएम का ये बयान चर्चा का विषय बन गया है.

मुख्यमंत्री विप्लव देव ने कहा, यह सब फिक्स प्लान के तहत होता है. डायना हेडन को लेकर छिड़े इस विवाद के बाद एक नजर डालते हैं उनकी प्रोफाइल पर…

डायना हेडन लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं. साल 1997 में फेमिना मिस वर्ल्‍ड इंडिया का खिताब जीतने के बाद उसी साल मिस वर्ल्‍ड का टाइटल जीता था. डायना मिस वर्ल्‍ड का टाइटल अपने नाम करनेवाली तीसरी भारतीय महिला हैं. उनसे पहले यह ताज रीता फारिया और ऐश्‍वर्या राय के सिर पर सजा था.

साल 2008 में डायना रियेलिटी शो बिग बॉस का हिस्‍सा बनी थीं. शो में उनकी वाईल्‍ड कार्ड इंट्री हुई थी. वे एंग्लो-इंडियन क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्‍होंने लंदन के एक इंस्‍टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेन ली थी.

डायना ने फिल्‍म तेजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे फिल्‍म अब बस में भी नजर आई थीं.

डायना ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने से पहले उन्‍होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम किया था. इसके बाद उन्‍होंने एक कंपनी में पीआर ऑफिसर का काम किया. उन्‍होंने ‘अ ब्‍यूटीफुल गाइड’ नाम की किताब भी लिखी थी.

डायना ने साल 2013 में लॉस वेगास के कॉलिन जिक से शादी की थी. 2016 में डायना ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें