13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलमान दोषी करार , पढ़ें किन कानूनी मामले में फंसे अबतक

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान दोषी करार दे दिये गये. सलमान की सजा पर अबतक फैसला नहीं हुआ है.लमान तुरंत आपा खो देते हैं, कभी पत्रकारों से धक्कामूक्की तो कभी निजी जिंदगी में अपने टेंपर के कारण विवादों में रहे. सुपरस्टार सलमान खान के बैड ब्यॉय की ईमेज अचानक बदलने लगी थी . बिइंग ह्यूमन […]

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान दोषी करार दे दिये गये. सलमान की सजा पर अबतक फैसला नहीं हुआ है.लमान तुरंत आपा खो देते हैं, कभी पत्रकारों से धक्कामूक्की तो कभी निजी जिंदगी में अपने टेंपर के कारण विवादों में रहे. सुपरस्टार सलमान खान के बैड ब्यॉय की ईमेज अचानक बदलने लगी थी .

बिइंग ह्यूमन एनजीओ के माध्यम से सलमान अपनी छवि बदलने लगे, जरूरतों की मदद करने लगे. सलमान की छवि मीडिया ने धीरे- धीरे बदल दी. अपने टेंपर के कारण सलमान अभी भी चर्चा में रहते हैं. किसी से नाराज हो गये तो उन्हें मनाना काफी मुश्किल है. सिंगर अरिजीत सिंह से नाराजगी हालिया उदाहरण है. सलमान स्पोर्ट्स के शौकिन हैं, बॉडी बिल्डिंग, साइकिलिंग करते कई बार उन्हें रिकार्ड किया गया. सलमान खान पर कई केस हैं. हिट एंड रन मामले में सलमान पहले बरी हो चुके हैं. अब उन पर आर्म्स एक्ट और काला हिरण के मामले में फैसला आना है. पढ़ें सलमान पर कौन- कौन से मुकदमे दर्ज हैं.
हिट एंड रन मामला : 28 सितम्बर 2002 सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर कार बांद्रा के हिल रोड के पास सड़क पर सो रहे लोगों पर चढ़ गयी. एक व्यक्ति की मौत हो गयी चार लोग घायल हो गये. इस मामले में सलमान को गिरफ्तार किया गया वह बेल पर छूटे ट्रायल कोर्ट ने मई 2016 में सलमान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुना दी. मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा, यहां सबूतों के अभाव में सलमान बरी हो गयी. सुप्रीम कोर्ट में इस केस को चुनौती दी गयी है.
चिंकारा काला हिरण शिकार मामला
26 सितम्बर, 1998 सलमान पर जोधपुर में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान दो चिंकारा के शिकार का आरोप लगा. राजस्थान के बिश्नोई समुदाय ने सलमान खान और उनके कोस्टार्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. इस मामले में सलमान को दो बार जेल जाना पड़ा पहली बार 5, दूसरी बार 6 दिन उन्होने जेल में काटे
आर्म्स एक्ट का मामला
चिंकारा शिकार मामले में सलमान पर एक अलग मामला दर्ज हुआ. गैरकानूनी हथियार रखने का. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज किया कि सलमान ने ऐसे हथियार रखे जिनका लाइसेंस पहले ही खत्म हो गया था. मार्च 2016 में जोधपुर कोर्ट ने पाया कि सलमान के होटल रूम में पड़ी गोलियां, उस हथियार से नहीं मैच करतीं जो सलमान से बरामद किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel