मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के निर्देश पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रेदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया था.सूचनाका अधिकार (आरटीआइ) आवेदन के जवाब में यह जानकारी सामने आयी है.
मुंबई के आरटीआइ कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आरटीआइ के तहत आवेदन किया था. आवेदन के जवाब में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा कि किसी व्यक्ति का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की अनुमति देने की शक्ति मुख्यमंत्री के पास होती है.