17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeeToo: यौन उत्‍पीड़न को लेकर पहली बार खुलकर बोलीं ऐश्‍वर्या राय

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने पिछले कुछ समय से चले आ रहे #MeeToo कैंपेन का समर्थन किया है. हाल ही में ऐश्‍वर्या पति अभिषेक बच्‍चन और अराध्‍या के साथ एक ब्रैंड के प्रमोशन के लिए सिडनी गई थीं. ऐश्‍वर्या ने कहा, कम से कम महिलाओं ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज तो उठाई, ये […]

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने पिछले कुछ समय से चले आ रहे #MeeToo कैंपेन का समर्थन किया है. हाल ही में ऐश्‍वर्या पति अभिषेक बच्‍चन और अराध्‍या के साथ एक ब्रैंड के प्रमोशन के लिए सिडनी गई थीं. ऐश्‍वर्या ने कहा, कम से कम महिलाओं ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज तो उठाई, ये बहुत ज्यादा जरूरी था.

#MeeToo कैंपेन के जरिये विश्‍वभर की कई महिलाएं उनके साथ हुए यौन शोषण और छेड़छाड़ की घटनाएं शेयर कर रही हैं. इसमें हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्‍स भी शामिल हैं. ऐश्‍वर्या का कहना है कि, इस कैंपेन के जरिये इस मुद्दे पर बात हो रही है.

ऐश्‍वर्या का मानना है कि मुझे नहीं लगता कि इसे केवल दुनिया के किसी एक ही हिस्से तक सीमित रहना चाहिए. ऐश्वर्या ने कहा, ‘इस कैंपेन को केवल शो बिजनेस या फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए. और भी क्षेत्र के बारे में इसमें बात होनी चाहिए. बहुत सारे वर्क प्लेस ऐसे हैं, जहां महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया जाता है.

ऐश्‍वर्या राय सोमवार रात बेटी आराध्‍या के साथ मुकेश अंबानी के बंगले में आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी. यह पार्टी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की प्री-इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद रखी गई थी.

ऐश्‍वर्या फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘फन्‍ने खां’ को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं. ऐश्‍वर्या ने इस फिल्‍म के बारे में बताया, इस फिल्‍म में मैंने बस एक छोटा सा रोल निभाया है, लेकिन फिल्‍म देखने के बाद लोग जान पायेंगे कि मैंने यह फिल्‍म क्‍यों की.’ फिल्‍म 13 जुलाई को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें