23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के रहनेवाले अभिनेता नरेंद्र झा का निधन, शादी को हुए थे 3 साल

मुंबई: बिहार के मधुबनी जिले के रहनेवाले बॉलीवुड अभिनेता नरेंद्र झा का निधन हो गया है. वे 55 वर्ष के थे. नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अरेस्‍ट बताया जा रहा है. नरेंद्र झा ने शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ और विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ में काम किया था. इसके अलावा ‘हमारी अधूरी […]

मुंबई: बिहार के मधुबनी जिले के रहनेवाले बॉलीवुड अभिनेता नरेंद्र झा का निधन हो गया है. वे 55 वर्ष के थे. नरेंद्र झा के निधन की वजह कार्डियक अरेस्‍ट बताया जा रहा है. नरेंद्र झा ने शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ और विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ में काम किया था. इसके अलावा ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मोहनजोदाड़ो’, ‘शोरगुल’ और ‘फोर्स-2’ में मजबूत किरदार निभाये थे.

नरेंद्र झा ने टीवी के पौराणिक सीरीयल ‘रावण’ में लीड किरदार निभाया था, जिसे बेहद पसंद किया गया था. नरेंद्र झा ने 1992 में एसआरसीसी में एक्टिंग में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लिया था. उन्हें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद वे मुंबई आ गये.

उन्‍हें मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे. उन्‍होंने कई चर्चित विज्ञापनों में काम किया. इसके अलावा उन्‍होंने 20 से ज्‍यादा सीरीयल्‍स में काम किया था. वे श्‍याम बेनेगल की फिल्‍म ‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस’ में अहम किरदार निभाया था. इसके अलावा वे ‘संविधान’ में मोहम्‍मद अली जिन्‍ना का किरदार भी निभा चुके थे.

3 साल पहले नरेंद्र झा ने सेंसर बोर्ड पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी की थी. 11 मई 2015 को दोनों ने नासिक में सीक्रेट वेडिंग की थी. एक इंटरव्यू में नरेंद्र ने बताया था, मैं पंकजा को तब से जानता था जब हम दिल्‍ली में थे. मैं उनसे 2007 में मिला था. 2009 में मैंने उन्‍हें प्रपोज किया और उन्‍हें मेरा प्रपोजल स्वीकारने में 1 साल लगा था.

बता दें, ये पंकजा की दूसरी शादी है. पहले पति से उनकी एक बेटी भी है. नरेंद्र ने बताया था, पंकजा ने 2010 में शादी करने का मन बनाया. लेकिन मुझसे थोड़ा समय मांगा क्‍योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी को डिस्‍टर्ब किया जाये.

नरेंद्र झा मस्‍तमौला फितरत के शख्‍स थे और बहुत ही मृदुभाषी भी थे. खबरों के मुताबिक, उनके घरवाले चाहते थे कि वे आईएएस बनें क्‍योंकि बिहार के अधिकतर युवाओं को लक्ष्‍य यही होता है. वे भी शुरू में कुछ ऐसा ही सोचते थे लेकिन उनका मन तो अभिनय में रमता था तो उन्‍होंने इसी को करियर बनाने का फैसला किया.

नरेंद्र झा इनदिनों सलमान खान और बॉबी देओल की आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें